IPL 2024: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 8वें मैच में हैदराबाद ने इतिहास रचते हुए इस लीग का सबसे बड़ा स्कोर बना डाला। हैदराबाद ने 3 विकेट के नुकसान पर 277 रन बनाकर 2013 में बेंगलुरु (Bengaluru) के द्वारा बनाये गए 263 रनों के रिकॉर्ड को ध्वस्त कर दिया।
ये भी पढ़ेः IPL 2024: बीच सफर हार्दिक का साथ छोड़ेंगे रोहित, इस वजह रहेंगे बाहर
ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करने के लिए tau.id/2iy6f लिंक पर क्लिक करें
टॉस हारकर पहले बैटिंग करते हुए हैदराबाद की टीम को ऑस्ट्रेलिया के ट्रेविस हेड ने 24 गेंदों पर 9 चौके और 3 छक्के की मदद से 62 रन और अभिषेक शर्मा ने 23 गेंदों पर 7 छक्के और 3 चौके की मदद से 63 रन बनाकर बेहतरीन शुरुआत दी। दोनों की जोड़ी ने दूसरे विकेट के लिए 22 गेंदों पर 68 रन जोड़ डाले।
163 पर अभिषेक शर्मा के आउट होने के बाद क्लासेन और मारक्रम ने 9 ओवर 116 रन कूटे। पहले मैच में 63 रनों की विस्फोटक पारी खेलने वाले हेनरिक क्लासेन के बल्ले से इस मैच में भी खूब रन निकले और उन्होंने ने 34 गेंदों में 7 छक्के और 4 चौके की मदद से नाबाद 80 रन बनाए। क्लासेन के अलावा मारकर्म ने भी 28 गेंदों पर नाबाद 42 रनों की पारी खेली।
मुंबई की गेंदबाजी की बात करें तो जसप्रीत बुमराह 4 ओवर में 36 रन को छोड़कर सभी गेंदबाजों की जमकर धुनाई हुई। क्वेना मफाका के 4 ओवर में हैदराबाद ने 66 रन बनाए तो वहीं गेराल्ड कोएत्जी ने भी 57 रन लुटा दिए।
हैदराबाद के बल्लेबाजों ने आक्रामक प्रदर्शन किया और 20 ओवर में तीन विकेट गंवाकर 277 रन बनाए। जो आईपीएल के इतिहास का सबसे बड़ा स्कोर है। इससे पहले आरसीबी ने 23 अप्रैल 2013 को बैंगलोर के मैदान पर पूणे वॉरियर्स के खिलाफ 20 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 263 रन बनाए थे। आरसीबी की इस पारी में क्रिस गेल ने सबसे ज्यादा नाबाद 175 रन बनाए।