IPL 2024: इंडियन प्रीमियर लीग के 19वें मैच में राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (Royal Challengers Bangalore) को 6 विकेट से हराकर नया इतिहास बना दिया। यहीं नहीं आईपीएल 2024 में लगातार 4 मैच जीतकर संजू सैमसन की कप्तानी वाली राजस्थान की अब पॉइंट टेबल (Point Table) में पहले स्थान पर आ गई है।
ये भी पढ़ेः SRH के लिए आई दुःखद खबर, IPL 2024 से बाहर हुआ ये विदेशी खिलाड़ी
ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करने के लिए tau.id/2iy6f लिंक पर क्लिक करें
जयपुर में खेले गए मैच में राजस्थान ने टॉस जीतकर पहले बेंगलुरु की टीम को बल्लेबाजी करने का न्योता दिया और आरसीबी ने विराट कोहली (Virat Kohli) के नाबाद 113 रनों की बदौलत 20 ओवर में 183 रन बना सकी। जिसके जवाब में राजस्थान की टीम ने जोस बटलर के नाबाद 58 गेंदों पर 9 चौके और 4 छक्के की मदद से 100 रनों की पारी और कप्तान संजू सैमसन के 69 रनों की बदौलत एक आसान जीत दर्ज करने में कामयाब रही।
राजस्थान ने नया कीर्तिमान रचते हुए आईपीएल के इतिहास में छठा मौका है जब किसी टीम ने सीजन के शुरुआती 4 मैचों में लगातार जीत हासिल की है। इससे पहले राजस्थान रॉयल्स ने साल 2015 में भी सीजन के शुरुआती 4 मैचों में से 4 में जीत अपने नाम की थी। इसी के साथ राजस्थान रॉयल्स आईपीएल के इतिहास में 2 बार सीजन की शुरुआत 4 मैच जीतने वाली पहली टीम बनी है। राजस्थान के अलावा कोई भी टीम ये कारनामा 2 बार नहीं कर सकी है।
IPL सीजन के शुरुआती 4 मैच जीतने वाली टीमें
2008 – चेन्नई सुपर किंग्स
2009 – डेक्कन चार्जर्स
2014 – पंजाब किंग्स
2015 – राजस्थान रॉयल्स
2021 – रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु
2024 – राजस्थान रॉयल्स
ये भी पढ़ेः IPL 2024: ऋषभ पंत पर लग सकता है बैन, BCCI ने 24 लाख का लगाया जुर्माना
आईपीएल (IPL) के 17वें सीजन में अभी तक कुल 19 मैच खेले जा चुके है और राजस्थान की टीम 4 में 4 मैच जीत कर पहले स्थान पर है तो वहीं कोलकाता की टीम 3 में 3 मैच जीतकर दूसरे स्थान पर कायम है। चेन्नई और लखनऊ की टीम तीसरे और चौथे स्थान पर है तो वहीं 5 बार की चैंपियन मुंबई इंडियंस की टीम को अभी भी जीत का इंतजार है और अपने शुरुआती तीनों मैच हारकर 10वें और आखिरी स्थान पर बनी हुई है।