IPL 2024: इंडियन प्रीमियर लीग के 17वें सीजन का आज फाइनल मुकाबला (Final Match) चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में कोलकाता नाइट राइडर्स (Kolkata Knight Riders) और सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) के बीच खेला जाएगा। दोनों ही टीम काफी मजबूत है और खिताबी भिंड़त में आमने-सामने होंगे। लेकिन इस मैच में बारिश विलेन बनकर आ सकती है जिसके बाद बिना खेले ही एक टीम को विजेता (Winner) बना दिया जाएगा।
ये भी पढ़ेः फाइनल जीतते ही KKR या SRH की टीम हो जाएगी मालामाल, जानिए कितनी होगी प्राइज मनी
ख़बरीमीडिया के Youtube चैनल को फौलो करें।
केकेआर (KKR) ने टेबल टॉप करते हुए क्वालीफायर 1 में हैदराबाद को मात देकर फाइनल में एंट्री ली वहीं एसआरएच (SRH) को फाइनल का टिकट कटाने के लिए लंबा सफर तय करना पड़ा। हैदराबाद (Hyderabad) ने क्वालीफायर 2 में राजस्थान रॉयल्स को हराकर केकेआर से खिताबी भिड़ंत तय की। केकेआर ने फाइनल से एक दिन पहले इंडोर प्रैक्टिस की क्योंकि बारिश की वजह से उनका पूरा प्रैक्टिस सेशन धुल गया। जिसके बाद से फाइनल में भी बारिश का डर सताने लगा है।
चेन्नई के मौसम पर एक नजर डालें तो 26 मई को चेन्नई में शाम को बादल छाए रहेंगे। 100 प्रतिशत बादल छाए रहेंगे और इसलिए ओस बहुत कम होगी, जिससे एक बार फिर कप्तानों को टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने के लिए मजबूर होना पड़ेगा। तापमान 34 से 32 डिग्री सेल्सियस के बीच रहेगा। Accuweather के रिपोर्ट के अनुसार, शाम 7 बजे ह्यूमिडिटी 61 प्रतिशत से बढ़कर रात 11 बजे 68 प्रतिशत हो जाएगी। वहीं पूरे दिन बारिश की संभावना 4% है। जोकि काफी कम है। ऐसे में मैच के दौरान बारिश नहीं होने की संभावना है।
आईपीएल फाइनल (IPL Final) में बारिश की स्थिति में अनुकूल मौसम की भविष्यवाणी के साथ एक रिजर्व दिन निर्धारित किया जाता है। अगर बारिश की वजह से आईपीएल 2024 का फाइनल मैच बाधित होता है, तो डकवर्थ-लुईस-स्टर्न नियम का उपयोग करके मैच का रिजल्ट निर्धारित किया जाएगा।
अगर मैच पूरी तरह से बारिश की वजह से रद्द हो जाता है, तो इसे सोमवार को खेला जाएगा। यह मैच वहीं से शुरू होगा जहां पर रोका गया था। अगर रिजर्व डे पर भी बारिश जारी रहती है, तो आईपीएल 2024 का विजेता पॉइंट टेबल के आधार पर निर्धारित किया जाएगा। उस स्थिति में कोलकाता नाइट राइडर्स (Kolkata Knight Riders) के अंक तालिका में टॉप पर है उसे विनर घोषित कर दिया जाएगा।
आईपीएल के इस सीजन कोलकाता (Kolkata) और हैदराबाद (Hyderabad) की टीमें तीसरी बार भिड़ रही हैं। इससे पहले दोनों टीमें लीग स्टेज में दो बार टकरा चुकी हैं जहां दोनों पर हैदराबाद को हार मिली है। केकेआर ने पिछली बार हैदराबाद को क्वालीफायर 1 में 4 विकेट से हराया। केकेआर की नजर जहां तीसरी बार ट्रॉफी उठाने पर होगी वहीं हैदराबाद दूसरी बार चैंपियन बनने की ओर देख रहा है।