IPL 2024: इंडियन प्रीमियर लीग के 42वें मैच में पंजाब किंग्स (Punjab Kings) का कोलकाता के ईडन गार्डन्स मैदान पर कोलकाता नाइट राइडर्स (Kolkata Knight Riders) से होगा। श्रेयस अय्यर की कप्तानी वाली कोलकाता की टीम ने इस सीजन बेहतरीन प्रदर्शन किया है। और 7 में से 5 मैच जीतकर पॉइंट टेबल (Point Table) में राजस्थान के बाद दूसरे नंबर पर काबिज़ है।
ये भी पढ़ेः IPL 2024: आरसीबी के लिए करो या मरो का मैच आज, हैदराबाद के सामने रहेगी बड़ी चुनौती
ख़बरीमीडिया के Youtube चैनल को फौलो करें।
तो वहीं दूसरी तरफ पंजाब किंग्स (Punjab Kings) की टीम इस बार भी उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन करने में नाकाम रही है। और 8 मैच के केवल 2 मैच ही जीत सकी है। अब पंजाब के लिए लगभग हर मैच करो या मरो की स्थिति वाला है। पंजाब की टीम पहले शुरुआत के मैचों में शिखर धवन की कप्तानी में खेली तो वहीं अब सैम करण पिछले कुछ मैचों से कप्तानी का भार संभाल रहे है।
दोनों टीमों के रिकॉर्ड्स पर नजर डालें तो अब तक कोलकाता नाइट राइडर्स (Kolkata Knight Riders) और पंजाब किंग्स का 32 बार आमना-सामना हुआ है। कोलकाता को 21 मैचों में जीत मिली है जबकि पंजाब के सिर सिर्फ 11 बार जीत का ताज सजा है। ऐसे में साफ है कि कोलकाता का पंजाब के खिलाफ पलड़ा भारी है। इस सीजन ईडन गार्डन्स पर अब तक चार मैच खेले गए हैं। इनमें तीन बार मेजबान टीम जीत दर्ज करने में कामयाब हुई है। एक मैच राजस्थान ने जीता था।
ईडन गार्डंस की पिच बल्लेबाजी के लिए काफी मुफीद है। मौजूदा सीजन में इस मैदान में कई बार 200 रन का आंकड़ा पार किया है। वहीं इस मैदान पर 200 से ज्यादा रन चेज भी किए गए हैं। ऐसे में माना जा रहा है कि यह मुकाबला भी हाई स्कोरिंग हो सकता है। खिलाड़ी छक्के-चौके लगाकर दर्शकों का मनोरंजन कर सकते हैं।
कोलकाता नाइट राइडर्स के ओपनर फिल साल्ट और सुनील नरेन हो सकते हैं। इसके अलावा अंगकृष रघुवंशी, श्रेयस अय्यर, रिंकू सिंह, वेंकटेश अय्यर, आंद्रे रसेल और रमनदीप सिंह जैसे बल्लेबाज प्लेइंग इलेवन का हिस्सा हो सकते हैं। जबकि वैभव अरोड़ा, हर्षित राणा और वरुण चक्रवर्ती गेंदबाज के तौर पर प्लेइंग इलेवन का हिस्सा बन सकते हैं।
ये भी पढ़ेः IPL2024: ऋषभ पंत ने बनाया महारिकॉर्ड, ऐसा करने वाले बने पहले खिलाड़ी
पंजाब किंग्स (Punjab Kings) के नियमित कप्तान शिखर धवन चोट के कारण कई मैचों से प्लेइंग इलेवन का हिस्सा नहीं रहे हैं। साथ ही ऐसा माना जा रहा है कि कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ भी शिखर धवन प्लेइंग इलेवन का हिस्सा नहीं होंगे। लिहाजा, सैम कर्रन के हाथों में कप्तानी की जिम्मेदारी होगी। पंजाब किंग्स के लिए सैम कर्रन और प्रभसिमरन सिंह ओपनर की भूमिका में नजर आ सकते हैं। जबकि इस टीम में जॉनी बेयरस्टो, लियाम लिविंगस्टोन, शशांक सिंह, जितेश शर्मा और आशुतोष शर्मा बल्लेबाजों को जगह मिल सकती है। हर्षल पटेल, कगिसो रबादा और अर्शदीप सिंह पर गेंदबाजी का दारोमदार रहेगा।
दोनों टीम की संभावित-11
पंजाब किंग्स: सैम करन (कप्तान), प्रभसिमरन सिंह, राइली रूसो, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), लियम लिविंगस्टन, शशांक सिंह, आशुतोष शर्मा, हरप्रीत बरार, हर्षल पटेल, कगिसो रबाडा और अर्शदीप सिंह।
कोलकाता नाइट राइडर्स: श्रेयस अय्यर (कप्तान), फिल सॉल्ट (विकेटकीपर), सुनील नारायण, वेंकटेश अय्यर, अंगकृष रघुवंशी, रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल, रमनदीप सिंह, मिचेल स्टार्क, वरुण चक्रवर्ती और हर्षित राणा।