IPL 2024: इंडियन प्रीमियर लीग के 49वें मैच में चेन्नई के घर में पंजाब किंग्स (Punjab Kings) की अग्निपरीक्षा होगी। जहां दोनों ही टीमों के लिए ये मैच काफी अहम साबित होगा। जहां एक तरफ पंजाब की टीम ने अपने लास्ट मैच में कोलकाता को उसके घर में 262 रन का पहाड़ जैसा लक्ष्य प्राप्त कर के मात देकर यहां आई है। वहीं दूसरी तरफ चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) की टीम ने भी अपने अंतिम मुकाबले में इस सीजन की सबसे मजबूत दावेदार में से एक हैदराबाद को 78 रन के बड़े अंतर से हराकर अब पंजाब का सामना करेगी।
ये भी पढ़ेः IPL मालिकों को इंग्लिश बोर्ड ने दिया बड़ा झटका, प्लेऑफ से बाहर होंगे ये खिलाड़ी
ख़बरीमीडिया के Youtube चैनल को फौलो करें।
सीजन में फिलहाल पंजाब किंग्स (Punjab Kings) प्वाइंट्स टेबल के आठवें पायदान पर मौजूद है। दूसरी तरफ चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) प्वाइंट्स टेबल में चौथे नंबर पर है। ऐसे में आज दोनों के बीच दिलचस्प मुकाबला देखने को मिलना तय है क्योंकि पंजाब जीत हासिल कर खुद को प्लेऑफ की रेस में बरकरार रखना चाहेगी, जबकि चेन्नई जीत दर्ज कर खुद को टॉप-4 के अंदर रखने की कोशिश करेगी। पंजाब ने अब तक 9 में से सिर्फ 3 मैच जीते हैं, जबकि चेन्नई 9 में से 5 मैच अपने नाम कर चुकी है।
यह मुकाबला चेन्नई के होम ग्राउंड चेपॉक में खेला जाएगा। प्रदर्शन में निरंतरता की कमी से जूझ रही चेन्नई की टीम जब पंजाब के खिलाफ उतरेगी तो उसकी नजरें खेल के सभी विभागों में एकजुट प्रदर्शन करने पर टिकी होंगी।
इस मैच में जीत से सीएसके की स्थिति मजबूत हो जाएगी और प्लेऑफ के लिए उनका दावा भी मजबूत होगा। इस मैच में सीएसके को फॉर्म में लौट चुके जॉनी बेयरस्टो, शशांक सिंह और फिनिशर आशुतोष शर्मा से बच कर रहना होगा। शशांक और आशुतोष का बल्ला इस सीजन खूब बोला है तो बेयरस्टो ने कोलकाता के खिलाफ अपने पिछले मैच में शतक जड़ा था और रिकॉर्ड चेज में मदद की थी।
दूसरी ओर पंजाब किंग्स की टीम रिकॉर्ड लक्ष्य हासिल करने के बाद लय को जारी रखते हुए अंक तालिका में मौजूदा आठवें स्थान से आगे बढ़ने को बेताब होगी। इसके लिए टीम के बल्लेबाजों से एक बार फिर से एकजुट प्रदर्शन की उम्मीद है। जिम्मेदारी एक बार फिर नाइट राइडर्स के खिलाफ शतक जड़ने वाले जॉनी बेयरस्टो, शशांक सिंह और प्रभसिमरन सिंह के कंधों पर होगी। टीम हालांकि विकेटकीपर बल्लेबाज जितेश शर्मा से अधिक प्रभावशाली प्रदर्शन चाहेगी।
ये भी पढ़ेः IPL 2024: BCCI ने इस खिलाड़ी को किया बैन, KKR के लिए ले चुका है सबसे अधिक विकेट
आईपीएल के पिछले चार मैचों में चेन्नई सुपर किंग्स की टीम पंजाब किंग्स को हरा नहीं सकी है। चेन्नई ने पंजाब के खिलाफ आखिरी जीत 2021 के आईपीएल में दर्ज की थी।
पंजाब और चेन्नई के ओवरऑल के हेड टू हेड की बात करें तो अब तक दोनों के बीच 28 मुकाबले खेले जा चुके हैं। इन मैचों में चेन्नई ने बढ़त बनाते हुए 15 में जीत दर्ज की है, जबकि पंजाब 13 मैच ही जीत सकी है।
दोनों टीमों की संभावित-11
चेन्नई सुपर किंग्स: ऋतुराज गायकवाड़, अजिंक्य रहाणे, डेरिल मिचेल, शिवम दुबे, रवींद्र जडेजा, एमएस धोनी, मोइन अली, दीपक चाहर, तुषार देशपांडे, मथीशा पथिराना, मुस्तफिजुर रहमान [इम्पैक्ट सब: शार्दुल ठाकुर/समीर रिज्वी]।
पंजाब किंग्स: प्रभसिमरन सिंह/शिखर धवन, जॉनी बेयरस्टो, राइली रूसो, शशांक सिंह, सैम करन, जितेश शर्मा, आशुतोष शर्मा, हरप्रीत बराड़, हर्षल पटेल, कगिसो रबाडा, अर्शदीप सिंह [इम्पैक्ट सब: राहुल चाहर]।