IPL 2024: इंडियन प्रीमियर लीग के 27वें मैच में राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) की भिंड़त पंजाब किंग्स से होगी। आईपीएल के 17वें सीजन में राजस्थान की टीम अभी तक 5 मैच में 4 जीत और पिछले मैच (Match) में मिली। 1 हार के साथ टॉप पर बनी हुई है तो वहीं पंजाब (Punjab) की टीम 5 मैच में 2 जीत और 3 हार के साथ 8वें स्थान पर है।
ये भी पढ़ेः IPL 2024: बेंगलुरु के खिलाफ मुंबई ने बनाया ‘महारिकॉर्ड’, चौथी बार किया ऐसा कारनामा
ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करने के लिए tau.id/2iy6f लिंक पर क्लिक करें
राजस्थान को गुजरात टाइटंस के हाथों राशिद खान (Rashid Khan) की बदौलत अंतिम गेंद पर पराजय मिली। यह उनकी पहली हार रही। जब दोनों टीमें आपस में टकराएंगी तो राजस्थान को अपनी योजनाओं को बेहतर ढंग से क्रियान्वित करना होगा। पंजाब पिछले मैच में हैदराबाद से दो रन से हारा था। राजस्थान अपने विजयीक्रम को वापस पटरी पर लाने की पूरी कोशिश करेगा।
इस बीच मोहाली (Mohali) में महाराजा यादवेंद्र सिंह इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम अब अपने तीसरे मैच की मेजबानी के लिए तैयार है। आपने देखा ही है कि यहां पर हाईस्कोरिंग मैच हो रहे हैं। अभी स्टेडियम नया है और पिच भी इसलिए बल्लेबाजों के बैट पर गेंद सही बाउंस के साथ आ रही है। इसके साथ ही तेज गेंदबाजों के लिए यहां हल्की सी मदद होती है।
पंजाब (Punjab) का अब तक का सफर उतार-चढ़ाव भरा रहा है। उसकी समस्या जॉनी बेयरस्टो और विकेटकीपर-बल्लेबाज जितेश शर्मा का फॉर्म में नहीं होना है। बेयरस्टो ने पांच मैचों में 81 और जितेश ने पांच मैचों में 77 रन ही बनाए हैं। शशांक सिंह और आशुतोष शर्मा ने ही अपने प्रदर्शन से प्रभावित किया है। महंगे सैम करन भी गेंदबाजी में कुछ खास नहीं कर सके हैं। उन्होंने छह विकेट लिए और 63 रन की एक उपयोगी पारी खेली है। उन्हें भी पंजाब के लिए अपनी भूमिका से न्याय करना होगा। पंजाब को चोटिल लियाम लिविंगस्टोन की भी कमी खल रही है।
ये भी पढ़ेः जसप्रीत बुमराह ने रचा इतिहास, RCB के खिलाफ 5 विकेट लेकर तोड़ा कई रिकॉर्ड
दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग-11
पंजाब किंग्स: शिखर धवन (कप्तान), जॉनी बेयरस्टो, प्रभसिमरन सिंह, सैम करन, सिकंदर रजा/लियाम लिविंगस्टोन, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), शशांक सिंह, आशुतोष शर्मा, हरप्रीत बराड़, हर्षल पटेल, कगिसो रबाडा [इम्पैक्ट सब: अर्शदीप सिंह]
राजस्थान रॉयल्स: यशस्वी जयसवाल, जोस बटलर, संजू सैमसन (कप्तान, विकेटकीपर), रियान पराग, शिमरोन हेटमायर, ध्रुव जुरेल, आर अश्विन, ट्रेंट बोल्ट, आवेश खान, कुलदीप सेन, युजवेंद्र चहल [इम्पैक्ट सब: केशव महाराज/नांद्रे बर्गर]