IPL 2024: इंडियन प्रीमियर लीग के 17वें सीजन में मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) की शुरुआत बहुत ही खराब हुई है। और नए कप्तान हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) की कप्तानी में टीम को शुरुआती दोनों मैच अपने गवाने पड़े है। लेकिन अब मुंबई के लिए एक और बुरी खबर सामने आ रही है कि टीम के अहम खिलाड़ी और पिछले दोनों मैच से बाहर रहने वाले सूर्यकुमार यादव चोट के चलते आने वाले मैचों में भी नहीं खेल पाएगा।
ये भी पढ़ेः IPL 2024: सनराइजर्स हैदराबाद ने रचा इतिहास, बना डाला सबसे बड़ा टोटल, 277/3
ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करने के लिए tau.id/2iy6f लिंक पर क्लिक करें
इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League) के 17वें सीजन में कोलकाता नाइट राइडर्स को बड़ा झटका लगा है। टीम मुख्य स्पिन गेंदबाज मुजीब उर रहमान चोट की वजह से पूरे सीजन के लिए टीम से बाहर हो गए है।
मुजीब उर रहमान चोट की वजह से आईपीएल में टीम से जुड़ नहीं सके थे। लेकिन अब कोलकाता नाइट राइडर्स ने बीच आईपीएल (IPL) के दौरान उनका रिप्लेसमेंट ढूढ़ लिया है। अफगानिस्तान के मुजीब उर रहमान की जगह पर उन्ही के देश के 16 साल के युवा खिलाड़ी अल्लाह मोहम्मद गजनफर को अपनी टीम में शामिल किया है। अल्लाह मोहम्मद गजनफर भी अफगानिस्तान से ही आते हैं। अल्लाह गजनफर ने 2 वनडे मैचों में अफगानिस्तान का प्रतिनिधित्व किया है।
अल्लाह मोहम्मद गजनफर (Allah Mohammad Ghazanfar) ने अपने देश के लिए 3 टी20 और 6 लिस्ट ए मैच भी खेले हैं और जिसमे 5 और 4 विकेट लिए हैं। मोहम्मद गजनफर को कोलकाता ने उनके बेस प्राइस 20 लाख रुपये में टीम में शामिल हुए हैं।
6 फीट 2 इंच लंबे अल्लाह मोहम्मद गजनफर ऑफ स्पिनर हैं, जो रविचंद्रन अश्विन को अपना आदर्श मानते हैं। अल्लाह मोहम्मद गजनफर ने टेनिस बॉल क्रिकेट से अपने करियर की शुरुआत की थी। अगर उन्हें इस सीजन में खेलने का मौका मिलता है तो वह आईपीएल में खेलने वाले दूसरे सबसे युवा खिलाड़ी भी बन सकते हैं।