IPL 2024: इंडियन प्रीमियर लीग अब अपने अंतिम पड़ाव पर आ चुका है जहां एक हार किसी भी टीम की ट्रॉफी जीतने का सपना चकनाचूर कर सकती है। आज आईपीएल के 56वें मैच में दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) का मुकाबला राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) से होगा। इस मैच को दिल्ली की टीम हर हाल में जीतना चाहेगी क्योंकि अगर दिल्ली की टीम आज हारती है तो टूर्नामेंट से बाहर होने का खतरा मंडरा जाएगा। ऋषभ पंत (Rishabh Pant) की कप्तानी वाली दिल्ली की टीम अभी 11 मैच में 5 मैच जीतकर 6वें स्थान पर काबिज है।
ये भी पढ़ेः लखनऊ सुपरजायंट्स को लगा बड़ा झटका, IPL से बाहर हुआ ‘राजधानी एक्सप्रेस’!
ख़बरीमीडिया के Youtube चैनल को फौलो करें।
वहीं दूसरी तरफ संजू सैमसन (Sanju Samson) की कप्तानी वाली राजस्थान रॉयल्स की टीम 10 मैच में 8 जीत के साथ मजबूती के साथ दूसरे स्थान पर बनी हुई है और आज की जीत उसे सीधे प्लेऑफ में पहुंचा देगी।
दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) के लिए अच्छी बात यह है कि उसके अनुभवी तेज गेंदबाज इशांत शर्मा अपनी टखने की चोट से उबर गए हैं और चयन के लिए उपलब्ध हैं। टीम प्रबंधन मैच से पहले डेविड वार्नर की फिटनेस को लेकर भी फैसला लेगा। राजस्थान रॉयल्स के कैंप में चोट को लेकर कोई चिंता की बात नहीं है। देखने वाली बात होगी कि वह उसी प्लेइंग इलेवन के साथ उतरते हैं या अपनी रिजर्व बेंच में से किसी को मौका देते हैं।
अरुण जेटली स्टेडियम (Arun Jaitley Stadium) की सपाट पिच में इस सीजन गेंदबाजों के लिए कुछ नहीं रहा है। यहां हुए तीन मैचों की सभी 6 पारियों में 220 से ज्यादा का स्कोर बना है। सिर्फ 60 मीटर की सीमा रेखा होने से बल्लेबाजों को रोकना काफी मुश्किल काम रहा है। इस मैच में भी पिच में गेंदबाजी के लिए मदद रहने की उम्मीद नहीं है। ऐसे में बल्लेबाज फिर से रनों की बरसात करते नजर आ सकते हैं।
ये भी पढ़ेः ICC Rankings: टीम इंडिया से छीनी टेस्ट की बादशाहत, इस टीम को हुआ बड़ा फायदा
दिल्ली कैपिटल्स और राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) की टीम आईपीएल में अब तक आईपीएल में कुल 28 बार आमने-सामने आई है. इस दौरान राजस्थान का पलड़ा भारी रहा है. राजस्थान रॉयल्स ने 28 में से 15 मुकाबलों में जीत दर्ज की है. तो वहीं, दिल्ली कैपिटल्स की बात करें तो उन्होंने भी 28 में से सिर्फ 13 मुकाबले जीते हैं।
ऐसी हो सकती है दोनों टीमों की प्लेइंग XI-
राजस्थान रॉयल्स की संभावित XI: संजू सैमसन (कप्तान & विकेटकीपर), यशस्वी जायसवाल, रियान पराग, जोस बटलर , रोवमन पॉवेल, शिमरोन हेटमायर, रविचंद्रन अश्विन, आवेश खान, ट्रेंट बोल्ट, संदीप शर्मा और युजवेंद्र चहल।
दिल्ली कैपिटल्स की संभावित XI: ऋषभ पंत (विकेटकीपर & कप्तान), जैक फ्रेजर-मैगर्क, पृथ्वी शॉ, अभिषेक पोरेल, शाई होप, ट्रिस्टन स्टब्स, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, रसीख सलाम, खलील अहमद और लिजाड विलियम्स।