IPL 2024: इंडियन प्रीमियर लीग के 16वें मैच में दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) की टीम कोलकाता नाइटराइडर्स (Kolkata Knight Riders) का विजयी रथ रोकने के लिए विशाखापट्टनम में आमने-सामने होगी। कोलकाता (Kolkata) की टीम इस सीजन अभी तक अपने दोनों मैच में जीत दर्ज की है तो वहीं दिल्ली की टीम को 1 में जीत तो 2 में हार का सामना करना पड़ा है। दिल्ली अपने घरेलू मैदान पर इस जीत के क्रम को बरकरार रखने के लिए उतरेगी। वहीं कोलकाता नाइटराइडर्स का रिकॉर्ड दो मैच में दो जीत के साथ शत-प्रतिशत है। श्रेयस अय्यर की टीम की भी निगाहें लगातार तीसरी जीत पर होंगी।
ये भी पढे़ंः रोहित शर्मा की मुंबई से हो गई थी छुट्टी, इस वजह से नीता अंबानी ने जाने से रोका
चेन्नई के खिलाफ 20 रन से मिली जीत में पंत की 51 रन की पारी के अलावा डेविड वॉर्नर (52) और पृथ्वी शॉ (43) के बीच निभाई गई पहले विकेट केलिए 93 रन की साझेदारी अहम रही। दिल्ली को कोलकाता के खिलाफ वॉर्नर-शॉ से बेहतर शुरुआत की जरूरत है। उसकी चिंता का विषय मिचेल मार्श की खराब फॉर्म और तेज गेंदबाज एनरिक नोत्र्जे का लय में नहीं होना है। खलील अहमद ने भी चेन्नई के खिलाफ अच्छी गेंदबाजी की।
ये भी पढ़ेंः IPL 2024: RR से हार के बाद छलका पंड्या का दर्द, कह दी बड़ी बात
इशांत शर्मा (Ishant Sharma) ने आखिरी गेम में अपने टखने की चोट से सफल वापसी की और एकमात्र सवाल शाई होप को लेकर है, जो पीठ की ऐंठन के कारण पिछले दो मैच नहीं खेल पाए थे। इस मुकाबले में भी उनके खेलने पर सवाल बना हुआ है। बाकी इसके अलावा दिल्ली की टीम में कोई बड़ा बदलाव देखने की संभावना नहीं है।
दूसरी ओर, कोलकाता नाइट राइडर्स जीत के विजय रथ पर सवार है। टीम ने अब तक खेले दोनों ही मैचों में जीत का स्वाद चखा है। आखिरी मैच में केकेआर ने आरसीबी को 7 विकेट से पटखनी दी थी। बैटिंग में सुनील नरेन और फिल सॉल्ट की जोड़ी टीम को दमदार शुरुआत देने में सफल रही है। वहीं, वेंकटेश अय्यर ने भी लास्ट गेम में शानदार पारी खेली थी। हालांकि, टीम की गेंदबाजी जरूर चिंता का विषय है।
दिल्ली कैपिटल्स की संभावित-11
पृथ्वी शॉ, डेविड वार्नर, ऋषभ पंत (कप्तान और विकेटकीपर), मिचेल मार्श, जेक फ्रेजर-मैकगर्क, अक्षर पटेल, अभिषेक पोरेल, एनरिक नॉर्तजे, इशांत शर्मा, मुकेश कुमार, खलील अहमद।
कोलकाता नाइट राइडर्स संभावित-11
फिल साल्ट (विकेटकीपर), सुनील नरेन, वेंकटेश अय्यर, श्रेयस अय्यर (कप्तान), रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल, रमनदीप सिंह, मिचेल स्टार्क, हर्षित राणा, वरुण चक्रवर्ती, वैभव अरोड़ा।