IPL 2024: कोलकाता के गढ़ में लगी रिकॉर्ड की झड़ी, पंजाब ने अकेले बनाए इतने रिकॉड

IPL 2024 क्रिकेट WC खेल
Spread the love

IPL 2024: इंडियन प्रीमियर लीग में 26 अप्रैल का दिन इतिहास के पन्नो में पूरी तरह से दर्ज हो गया। आईपीएल के 42वें मैच में पंजाब (Punjab) ने कोलकाता के खिलाफ टी20 क्रिकेट इतिहास (Cricket History) का सबसे बड़ा रन चेज करते हुए महारिकॉर्ड (Maharecord) बना दिया जो आज से पहले किसी भी देश या किसी भी लीग में देखने को नहीं मिला था। इस मुकाबले ने पुरुषों के टी20 मैच में सबसे ज्‍यादा छक्‍के जमाने का वर्ल्‍ड रिकॉर्ड बनाया। कोलकाता-पंजाब (Kolkata-Punjab) मैच में कुल 42 छक्‍के लगे।
ये भी पढ़ेः IPL2024: ऋषभ पंत ने बनाया महारिकॉर्ड, ऐसा करने वाले बने पहले खिलाड़ी

Pic Social Media

ख़बरीमीडिया के Youtube चैनल को फौलो करें।
कोलकाता नाइट राइडर्स (Kolkata Knight Riders) ने पंजाब किंग्स के खिलाफ मैच में जब अपने होम ग्राउंड पर पहले बैटिंग करते हुए 20 ओवर में 261 रन बना डाले। कोलकाता नाइट राइडर्स की तरफ से पारी में कुल 18 छक्के लगे। लेकिन इतने बड़े लक्ष्य का पीछा करने उतरी पंजाब की टीम ने शुरू से आक्रमण रूप अपनाए रखा और 8 गेंद पहले ही मैच को खत्म कर दिया। पंजाब किंग्‍स की तरफ से 24 छक्‍के जड़े गए।

इससे पहले एक टी20 मैच में सबसे ज्‍यादा छक्‍के लगने का रिकॉर्ड संयुक्‍त रूप से एसआरएच बनाम एमआई और आरसीबी बनाम एसआरएच के नाम 39 छक्के दर्ज थे। यह दोनों मुकाबले भी मौजूदा सीजन में खेले गए थे।

Pic Social Media

एक टी20 मैच में सबसे ज्‍यादा छक्‍के लगे

  • 42 – केकेआर बनाम पीबीकेएस, कोलकाता, आईपीएल 2024
  • 38 – एसआरएच बनाम एमआई, हैदराबाद, आईपीएल 2024
  • 38 – आरसीबी बनाम एसआरएच, बेंगलुरु, आईपीएल 2024
  • 37 – बल्‍ख लीजेंड्स बनाम काबुल जवानन, शारजाह, एपीएल 2018/19
  • 37 – एसकेएनपी बनाम जेटी, बासेटेरे, सीपीएल 2019

पंजाब किंग्स (Punjab Kings) ने टी20 क्रिकेट में सबसे बड़ा रन चेज करने का रिकॉर्ड कायम किया। इससे पहले ना तो आईपीएल में और ना ही किसी भी टी20 क्रिकेट में इतना बड़ा स्कोर चेज हुआ था। इससे पहले टी20 क्रिकेट में सबसे बड़ा रन चेज का रिकॉर्ड साउथ अफ्रीका के नाम था जिसने विंडीज के खिलाफ पिछले साल 2023 में बनाए थे। साउथ अफ्रीका ने 259 रन का लक्ष्य सफलतापूर्वक चेज किया था।

Pic Social Media

ये भी पढ़ेः BCCI ने उठाया बड़ा कदम, अब ये खिलाड़ी हो जाएंगे मालामाल

टी-20 क्रिकेट में सबसे सफल रन चेज

  • पंजाब किंग्स vs केकेआर-262
  • द. अफ्रीका vs वेस्टइंडीज-259
  • मिडिलसेक्स vs सरे-253
  • ऑस्ट्रेलिया vs न्यूजीलैंड-244

पंजाब किंग्स (Punjab Kings) आईपीएल के इतिहास में 7वीं बार 200 या इससे ज्यादा का टारगेट अचीव करने वाली पहली टीम है। इसके बाद कोई भी टीम ये कारनामा 5 बार से ज्यादा नहीं कर सकी है। मुंबई इंडियंस ने 5 बार 200 या इससे ज्यादा का स्कोर चेज किया है जबकि राजस्थान रॉयल्स, चेन्नई सुपर किंग्स, केकेआर और एलएसजी 3-3 बार यह उपलब्धि हासिल कर चुकी हैं।

Pic Social Media

ईडन गार्डन्स में खेले गए मुकाबले में पंजाब किंग्स (Punjab Kings) ने ऐतिहासिक रन चेज कर जीत दर्ज की। मैच में पहले बैटिंग करते हुए कोलकाता नाइट राइडर्स ने 20 ओवर में 6 विकेट पर 261 रन बोर्ड पर लगाए। टीम के लिए फिलिप सॉल्ट ने 37 गेंदों में 75 और सुनील नरेन ने 32 गेंदों में 71 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली। सॉल्ट ने 6 चौके और 6 छक्के लगाए, जबकि नरेन ने 9 चौके और 4 छक्के जड़े।

Pic Social Media

फिर लक्ष्य का पीछा करने उतरी पंजाब किंग्स (Punjab Kings) ने 262 रनों के ऐतिहासिक टारगेट को 18.4 ओवर में 2 विकेट पर चेज कर जीत दर्ज कर ली। पंजाब के लिए ओपनिंग पर उतरे जॉनी बेयरस्टो ने 48 गेंदों में 8 चौके और 9 छक्कों की मदद से 108 रनों की पारी खेली। इसके अलावा शशांक सिंह ने 28 गेंदों में 2 चौक और 8 छक्कों की मदद से 68* रन स्कोर किए। दोनों ने तीसरे विकेट के लिए 84* (37 गेंद) रनों की साझेदारी की।