सीएम मान का संदेश, ‘योग को अपनाएं, निरोग रहें’
International Yoga Day 2025: आज 11वां अंतरराष्ट्रीय योग दिवस 2025 पंजाब में उत्साह के साथ मनाया गया। सीएम भगवंत मान (CM Bhagwant Mann) की अपील पर पंजाब के हर जिले में लोगों ने योगाभ्यास में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। पंजाब सरकार ने लोगों को योग को दैनिक जीवन का हिस्सा बनाने के लिए प्रोत्साहित किया, जिसका असर हर जिले की योगशालाओं में दिखा।
सीएम मान ने दी योग को अपनाने की सलाह
सीएम भगवंत मान (CM Bhagwant Mann) ने योग दिवस के अवसर पर लोगों के लिए विशेष संदेश जारी किया। अपने एक्स हैंडल पर पोस्ट साझा करते हुए उन्होंने लिखा, ‘अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर आइए शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य के लिए योग को अपने दैनिक जीवन का हिस्सा बनाएं।’ सीएम मान ने स्पष्ट कहा कि शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य के लिए योग को अपनाना जरूरी है, ताकि लोग निरोग और सुखी जीवन जी सकें।
ये भी पढ़ेंः Punjab सरकार बनी अनाथ बच्चों की उम्मीद, गोद लेने की प्रक्रिया होगी कानूनी और पारदर्शी

हर जिले में आयोजित हुए योग कार्यक्रम
पंजाब सरकार (Punjab Government) के निर्देश पर सभी जिलों में प्रशासन ने जिला स्तरीय योग कार्यक्रम आयोजित किए। अमृतसर, चंडीगढ़, तरन तारन, मोगा, जालंधर, लुधियाना सहित सभी जिलों में योग शिविरों में बच्चों से लेकर बुजुर्गों तक ने उत्साहपूर्वक हिस्सा लिया। इन कार्यक्रमों ने अंतरराष्ट्रीय योग दिवस 2025 की मुहिम को और मजबूती दी।
ये भी पढ़ेंः Punjab में जल संरक्षण की दिशा में बड़ा कदम, ब्लॉक स्तर पर बनेगा ‘Integrated State Water Plan’
योग को जीवन का हिस्सा बनाने की अपील
सीएम भगवंत मान (CM Bhagwant Mann) के साथ-साथ प्रशासन के अन्य अधिकारियों ने भी लोगों से योग को अपने जीवन में शामिल करने की अपील की। पंजाबवासियों के इस उत्साह ने साबित कर दिया कि योग के प्रति जागरूकता बढ़ रही है और लोग स्वस्थ जीवन की ओर कदम बढ़ा रहे हैं।

