Noida Airport

Noida Airport से शुरू होंग इंटरनेशनल फ्लाइट..जल्दी से अपडेट पढ़ लीजिए

TOP स्टोरी Trending नोएडा
Spread the love

Noida Airport: लंबे इंतजार के बाद नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट से जल्द ही उड़ान सेवाएं शुरू होने जा रही हैं।

Noida Airport: लंबे इंतजार के बाद नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट (Noida International Airport) से जल्द ही उड़ान सेवाएं शुरू होने जा रही हैं। बता दें कि 15 नवंबर 2025 से यहां से अंतरराष्ट्रीय उड़ानें (International Flights) शुरू होने की संभावना जताई जा रही है, जबकि घरेलू और कार्गो सेवाएं सितंबर में शुरू हो सकती हैं। एयरपोर्ट (Airport) के निर्माण कार्य को तेजी से अंतिम रूप दिया जा रहा है। लेकिन, अभी नागर विमानन महानिदेशालय (DGCA) से जरूरी एयरोड्रोम लाइसेंस मिलना बाकी है। पढ़िए परी खबर…

Pic Social Media

आपको बता दें कि नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट (Noida International Airport) के निर्माण कार्य को गति देने के लिए शासन ने कई कदम उठाए हैं। टर्मिनल बिल्डिंग का काम तेजी से पूरा किया जा रहा है, जबकि घरेलू और कार्गो टर्मिनल तैयार हो चुके हैं। रनवे और एयर ट्रैफिक कंट्रोल (एटीसी) टावर सहित अन्य महत्वपूर्ण कार्य भी लगभग पूरे हो चुके हैं। शासन ने राकेश कुमार सिंह को नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड का सीईओ नियुक्त कर कार्यों को और तेज करने के निर्देश दिए हैं।

ये भी पढ़ेंः Challan: ग़लत चालान कट जाए तो इन 3 तरीकों से करवा सकते हैं रद्द

कई बार टली उड़ान शुरू होने की समय सीमा

पहले नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट (Noida International Airport) से सितंबर 2024 में उड़ान सेवाएं शुरू होने की योजना थी, लेकिन निर्माण कार्य पूरा न होने के कारण इसे अप्रैल 2025 तक बढ़ाया गया। इसके बाद 10 मार्च 2025 को सीएम योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में हुई बैठक में घरेलू उड़ानों के लिए 15 मई और अंतरराष्ट्रीय उड़ानों के लिए 25 जून की समय सीमा तय की गई। लेकिन, निर्माण कार्य पूरा न होने से ये तारीखें भी टल गईं। अब सितंबर 2025 से घरेलू और कार्गो सेवाएं, और 15 नवंबर 2025 से अंतरराष्ट्रीय उड़ानें शुरू होने की उम्मीद है।

सुरक्षा मानकों की जांच

ब्यूरो ऑफ सिविल एविएशन की टीमें विभिन्न चरणों में एयरपोर्ट के सुरक्षा मानकों की जांच कर चुकी हैं। लेकिन, उड़ान सेवाएं शुरू करने के लिए डीजीसीए से एयरोड्रॉम लाइसेंस मिलना अभी बाकी है। नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड के नोडल अधिकारी और यमुना एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण (यीडा) के ओएसडी शैलेंद्र भाटिया ने कहा कि सितंबर में घरेलू और कार्गो सेवाएं शुरू हो सकती हैं, जबकि 15 नवंबर से अंतरराष्ट्रीय उड़ानें संचालित हो सकती हैं। अंतिम निर्णय शासन स्तर पर लिया जाएगा।

ये भी पढ़ेंः YEIDA Plot: ग्रेटर नोएडा में प्लॉट लेने का शानदार मौका, आज से आवेदन शुरू

बस सेवाओं से बेहतर कनेक्टिविटी

बता दें कि 1334 हेक्टेयर में बन रहे इस एयरपोर्ट से उड़ान सेवाएं एक रनवे के साथ शुरू होंगी। यात्रियों की सुविधा के लिए यमुना इंटरनेशनल एयरपोर्ट प्राइवेट लिमिटेड ने उत्तर प्रदेश, हरियाणा, और उत्तराखंड सहित विभिन्न राज्यों के परिवहन निगमों के साथ अनुबंध किए हैं। एयरपोर्ट शुरू होने के साथ ही इन राज्यों के प्रमुख शहरों से सीधी बस सेवाएं शुरू हो जाएंगी, जिससे यात्रियों को बेहतर कनेक्टिविटी मिलेगी।