Interesting News

Interesting News: 9 घंटे सिर्फ सोने वाली नौकरी और जीत का इनाम 9 लाख रुपये

TOP स्टोरी Trending नोएडा
Spread the love

Interesting News: अगर कोई आपसे कहे कि सिर्फ सोने के पैसे मिल सकते हैं, तो शायद आप यकीन न करें।

Interesting News: क्या आप सोच सकते हैं कि सिर्फ सोकर भी लाखों की नौकरी (Job) का रास्ता खुल सकता है? बैंगलुरु (Bengaluru) में हुए एक अनोखे कॉम्पटीशन में सिविल सर्विस की तैयारी कर रहीं पूजा माधव (Pooja Madhav) ने यह कर दिखाया। उन्होंने रोज़ाना 9 घंटे की नींद लेकर ‘स्लीप चैंपियन ऑफ द ईयर’ (Sleep Champion of the Year) का खिताब अपने नाम किया और इनाम में जीते 9.1 लाख रुपये। पढ़िए पूरी खबर…

एक लाख में से चुने गए सिर्फ 15 प्रतिभागी

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस स्लीप इंटर्नशिप प्रोग्राम (Sleep Internship Program) के लिए करीब एक लाख लोगों ने आवेदन किया था, जिनमें से सिर्फ 15 प्रतिभागियों को फाइनल लिस्ट में जगह मिली। प्रतियोगिता का उद्देश्य भारत में नींद की कमी को लेकर जागरूकता फैलाना है।

Pic Social Media

ये भी पढ़ेंः Meta: कौन हैं त्रपित बंसल जिन्हें Meta देगी 1670 करोड़ की रिकॉर्डतोड़ सैलरी

सिर्फ सोना नहीं, थे कई रोचक टास्क भी

सिर्फ अच्छी नींद ही नहीं, प्रतियोगियों को कई टास्क (Task) भी करने पड़े। इसमें आंखों पर पट्टी बांधकर बिस्तर लगाना, अलार्म क्लॉक ट्रेजर हंट और नींद से जुड़े अनुशासन की जांच जैसे टास्क शामिल थे। पूजा ने इन सभी में बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए 91.36 अंक हासिल किए और बाकी 14 प्रतिभागियों को पीछे छोड़ते हुए खिताब अपने नाम किया।

फाइनलिस्ट को भी मिले इनाम

पूजा के अलावा फाइनल तक पहुंचने वाले अन्य प्रतिभागियों को एक-एक लाख रुपये दिए गए। सभी प्रतिभागियों को एक विशेष मैट्रेस और स्लीप ट्रैकर भी दिया गया था, जिससे उनकी नींद की गुणवत्ता और आदतों को रिकॉर्ड किया गया।

स्लीप इंटर्नशिप का चौथा एडिशन

यह स्लीप इंटर्नशिप (Sleep Internship) का चौथा सीजन था, जिसकी शुरुआत 2019 में हुई थी। हर साल इसमें भाग लेने वालों की संख्या तेजी से बढ़ रही है। चयनित प्रतिभागियों को ‘स्लीप इंटर्न’ कहा जाता है, जिन्हें 60 दिनों तक रोजाना 9 घंटे की रात की नींद और दिन में 20 मिनट के पावर नैप लेने की जिम्मेदारी दी जाती है।

ये भी पढ़ेंः Gmail: जीमेल ने लॉन्च किया शानदार फीचर, यूज़र्स के लिए काम आसान

पिछली विजेता भी थीं बेंगलुरु से

इस प्रतियोगिता की पिछली विजेता भी बेंगलुरु (Bangalore) की ही रहने वाली थीं। शैशवारी पाटिल ने साल 2024 में यह खिताब जीता था और उन्होंने 12 प्रतिभागियों को हराकर 9 लाख रुपये की इनामी राशि प्राप्त की थी।