टीवी, फिल्मों की जगह बच्चे ज्ञानवर्धनक पुस्तक पढ़ें -निधि

एजुकेशन छत्तीसगढ़

Jyoti Shinde,Editor,khabrimedia.com

दुर्ग, छत्तीसगढ़: बच्चें देश का भविष्य हैं..उन्हें जिस तरह से सांचे में ढालेंगे..वो आगे चलकर वैसे ही तैयार होंगे। ये कहना है केंद्रीय विद्यालय संगठन नई दिल्ली की आयुक्त निधि पांडे का। छत्तीसगढ़ के दुर्ग के सेंट्रल स्कूल में कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

पीएमश्री योजना के अंतर्गत संचालित गतिविधियों की प्रदर्शनी का उद्घाटन करने खुद केंद्रीय विद्यालय संगठन नई दिल्ली की आयुक्त निधि पांडे दुर्ग पहुंचीं थीं। निधि पांडे ने इस दौरान छात्र छात्राओं के साथ बातचीत की। निधि पांडे ने केंद्रीय विद्यालय दुर्ग द्वारा संचालित गतिविधियों की सराहना की और छात्रों को पुस्तक पढ़ने के लिए प्रेरित किया।उन्होंने कहा कि ज्ञानवर्धक पुस्तकों को प्रतिदिन पढ़ना चाहिए। इससे हमारा ज्ञान परिष्कृत हो जाता है और हम स्वयं आत्मविश्वास से भरकर स्वयं को समाज के लिए  उपयोगी बना सकते हैं।

प्राचार्य उमाशंकर मिश्र ने आयुक्त निधि पांडे, ज्वाइंट कमिश्नर चांदना मंडल सहायक आयुक्त रविंद्र कुमार का पुष्प स्वागत किया। दीप प्रज्वलन व वैदिक मंत्र पाठ के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ। उल्लेखनीय है कि केंद्रीय विद्यालय संगठन के अधिकारी पीएम श्री योजना की क्रियान्वयन को देखने विद्यालय पहुंचे थे। प्राचार्य ने बताया कि पीएम श्री योजना के तहत केंद्रीय विद्यालय दुर्ग में 20 से अधिक गतिविधियों को संचालन किया गया है। इन योजनाओं के तहत छात्र छात्राओं को विद्यालय में डिजिटल लाइब्रेरी की सुविधा दी गई है।

शैक्षिक भ्रमण, आत्मरक्षा का परीक्षण, स्वास्थ्य परीक्षण, किचन गार्डन, ड्रिप इरिगेशन, हरित विद्यालय, कंपोस्ट पिट का निर्माण, कैरियर गाइडेंस , सामूहिक सहभागिता, खेल सुविधाओं में वृद्धि जैसी अनेक गतिविधियों व सुविधाएं छात्रों को प्रदान की जा रही है।

इस अवसर पर विद्यालय के शिक्षक संजय भदौरिया ने विद्यालय की गतिविधियों को प्रदर्शित करने वाली एक लघु फिल्म का प्रदर्शन भी किया। संजीव भदौरिया के बनाए गए वीडियो भारत सरकार के शिक्षा मंत्री श्री धर्मेंद्र प्रधान, छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय जी सामने प्रदर्शित किए गए। संजीव भदौरिया के मुताबिक उन्हें ना सिर्फ वीडियो बनाने का मौका मिला बल्कि वीडियो को लेकर भरपूर तारीफ़ भी मिली। जिसे पाकर अत्यंत गौरव कि अनुभूति हुई।

निधि पांडे ने छात्रों को वृद्धाश्रम जाने व देखने के अनुभव को रेखांकित करते हुए कहा कि शिक्षा तभी संपूर्ण होती है, जब ज्ञान, अनुभव, संस्कृति और भावनाओं का विकास विद्यालय की गतिविधियों में होता है। उन्होंने बातों ही बातों में बच्चों को रील्स, व्हाट्सएप चैटिंग और मोबाइल से दूर रहने की भी सलाह दी। निधि पांडे ने छत्तीसगढ़ी फिल्मों में काम करने वाली कोशिश अबानडे व भरतनाट्यम में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाली सांवी अवधूत को भी प्रोत्साहित किया। साथ ही नायरा रंगारी, ऋचा तिवारी का भी उत्साहवर्धन किया।

उन्होंने कहा कि हम सब को गर्व है कि केंद्रीय विद्यालय में प्रतिभाओ की कमी नहीं है। विद्यालय का दायित्व है कि प्रतिमाओं को सही दिशा देकर विकसित होने में उनकी सहायता करें। उषा शर्मा, डॉक्टर श्रावणी सिंह, रचना पाल, बिंदु शिवराजन, टीएल साहू के नेतृत्व में मोशु, कृतिका दीक्षित, प्रत्युष अनुज यादव ने प्रदर्शनी को संचालन किया। कार्यक्रम के प्रारंभ में स्काउट गाइड व एनसीसी की कलर पार्टी ने एमके भारद्वाज व डॉक्टर अजय आर्य के नेतृत्व में अतिथियों की अगवानी की गई।