Indore

Indore: इंदौर के राजा का हुआ था मर्डर, 17 दिन बाद पत्नी समेत 4 आरोपी अरेस्ट

TOP स्टोरी Trending मध्यप्रदेश
Spread the love

Indore News: इंदौर के राजा रघुवंशी हत्याकांड में 17 दिन बाद सनसनीखेज मोड़ आया है।

Indore News: इंदौर के चर्चित राजा रघुवंशी हत्याकांड (Raja Raghuvanshi Murder Case) में 17 दिनों बाद बड़ा मोड़ आ गया है। जिस सोनम रघुवंशी को पहले लापता बताया जा रहा था, वह उत्तर प्रदेश के गाजीपुर (Ghazipur) जिले के नंदगंज इलाके में एक ढाबे पर मिली है। पुलिस (Police) ने उसे हिरासत में लिया और वह अब जांच एजेंसियों के घेरे में है। इस सनसनीखेज मामले में सोनम के साथ तीन अन्य लोगों को भी गिरफ्तार किया गया है, जबकि एक आरोपी अभी भी फरार है। पढ़िए पूरी खबर…

12 दिन बाद सामने आई हत्या की कहानी

आपको बता दें कि राजा रघुवंशी और सोनम की शादी 11 मई को इंदौर में हुई थी। शादी के महज 9 दिन बाद 20 मई को दोनों हनीमून के लिए मेघालय के शिलांग रवाना हुए थे। 23 मई को नोंग्रियाट गांव स्थित डबल डेकर लिविंग रूट ब्रिज घूमने के बाद दोनों लापता हो गए। 24 मई को उनकी स्कूटी सोहरा के पास लावारिस हालत में मिली और 2 जून को राजा की लाश वेईसावडॉन्ग झरने के पास एक खाई में पाई गई। हाथ पर बने टैटू से उसकी पहचान की गई और पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में हत्या की पुष्टि हुई।

ये भी पढ़ेंः Baba Vanga: कोरोना के साथ आ रही एक और तबाही, इस देश में हड़कंप!

Pic Social Media

CCTV फुटेज और कॉल डिटेल्स ने खोले कई राज

22 मई को शिलांग (Shillong) के एक होटल के बाहर का सीसीटीवी सामने आया, जिसमें राजा और सोनम स्कूटी से आते और बैग रखते दिखे। यह वही स्कूटी है, जो बाद में लावारिस मिली थी। 23 मई को दोपहर 1:30 बजे सोनम ने राजा की मां उमा देवी से आखिरी बार कॉल पर बात की थी। कॉल में उसने कहा था, ‘मां ये मुझे जंगलों में घुमा रहे हैं, झरना देखने आए हैं…’ उसके आधे घंटे बाद उसका फोन स्विच ऑफ हो गया था।

ऑडियो कॉल में सोनम मासूमियत से उपवास, खाने की शिकायत और सांस फूलने की बातें करती सुनाई दी थी। लेकिन अब वही सोनम हत्या की आरोपी है, जिसने कथित तौर पर अपने पति को मौत के घाट उतरवाने के लिए भाड़े के हत्यारों को बुलाया था।

गाजीपुर के ढाबे से हिरासत में ली गई सोनम

सोनम नंदगंज थाना क्षेत्र के एक ढाबे पर देखी गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने उसे जिला अस्पताल ले जाकर प्राथमिक जांच करवाई और फिर वन स्टॉप सेंटर में रखा गया। सोनम ने वीडियो कॉल के जरिए अपने परिजनों से बात की, जिसकी पुष्टि उसके पिता ने की है।

मेघालय के मुख्यमंत्री और डीजीपी ने की पुष्टि

मेघालय के मुख्यमंत्री कॉनराड संगमा (Chief Minister Conrad Sangma) ने X पर मामले में हुई प्रगति की जानकारी दी। उन्होंने लिखा, ‘राजा रघुवंशी हत्याकांड में 7 दिन के अंदर मेघालय पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। मध्य प्रदेश के तीन हमलावरों को गिरफ्तार किया गया है, एक महिला ने सरेंडर किया है और एक अन्य हमलावर को पकड़ने के लिए प्रयास जारी है।’

मेघालय के डीजीपी ने भी X पर लिखा कि यह हत्या हनीमून के दौरान की गई और इसमें पत्नी सोनम की संलिप्तता सामने आई है, जिसने कथित रूप से भाड़े के हत्यारे बुलाए थे।

ये भी पढ़ेंः Software Engineer: सॉफ्टवेर इंजीनियर लड़की ने किया सुसाइड, 21वीं मंजिल से छलांग

सोनम की मां बोलीं- ‘ये भी दुख है, वो भी दुख है’

मामले पर सोनम की मां संगीता रघुवंशी का बयान भी सामने आया है। उन्होंने कहा, ‘धन्यवाद कि बेटी मिल गई। ये भी दुख है, वो भी दुख है। लेकिन अब राजा के कातिलों का पता लगाना जरूरी है। सच क्या है और क्या गलत, ये तो जांच में सामने आएगा। हमें अब आगे की सारी चीजों का सामना करना होगा।’

जांच में तेजी

इंदौर और मेघालय पुलिस संयुक्त रूप से इस मामले की जांच कर रही है। गाजीपुर पहुंची पुलिस टीमें सोनम और अन्य आरोपियों से पूछताछ कर हत्याकांड के सभी पहलुओं का खुलासा करने में जुटी हैं।