Ghaziabad News: गाजियाबाद के इंदिरापुरम की सोसायटी के एक कॉम्प्लेक्स (Complex) में भीषण आग लग गई। बता दें कि जनरेटर में आग लगने के कारण 4 फ्लैट (Flat) इसकी चपेट में आ गए। आग इतनी भीषण थी की दूसरी सोसायटी के ट्रांसफार्मर तक को उसने अपनी चपेट में ले लिया। मौके पर फायर ब्रिगेड (Fire Brigade) की 5 गाड़ियां पहुंची और काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया।
ये भी पढ़ेः इस सोसायटी में भ्रष्टाचार..AOA समेत 3 पर गिरी ग़ाज़
ख़बरीमीडिया के Youtube चैनल को फौलो करें।
गाजियाबाद (Ghaziabad) की एक सोसायटी में जनरेटर फटने से 4 फ्लैट्स में आग लग गई। अहिंसाखंड-2 नाम की इस सोसायटी में एक बहुत बड़ा हादसा होने से टल गया। आग लगने का कारण सोसाइटी में रखे जनरेटर में ब्लास्ट बताया जा रहा है।
स्थानीय लोगों ने बताया कि पहले जनरेटर (Generator) में आग लगी उसके बाद उसमें ब्लास्ट हो गया। जनरेटर में आग लगने के कारण यह एक बम बन गया। आग इतनी भीषण थी की दूसरी सोसायटी के ट्रांसफार्मर तक को उसने अपनी चपेट में ले लिया। मौके पर फायर ब्रिगेड की 5 गाड़ियां पहुंची और काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया।
इस घटना ने एक सवाल भी खड़ा कर दिया है। ये तो गनीमत रही कि ब्लास्ट होने से किसी की मौत नहीं हुई, मगर तस्वीरों को देखने के बाद आपकी रुह कांप जाएंगी। इस तस्वीर को देखिए। आग इतनी खतरनाक थी कि पूरे इलाके में धुएं के बाद छा गए। वहीं फायर फाइटर कैसे अपनी जान पर खेलकर लोगों की जिंदगी बचा रहे हैं।
ये भी पढ़ेः द्वारका एक्सप्रेसवे के पास घर-दुकान लेने वालों के लिए बड़ी ख़ुशख़बरी
इंदिरापुरम के इस सोसायटी में लगी आग
गाजियाबाद में दमकल विभाग के चीफ फायर ऑफिसर राहुल पाल ने बताया कि फायर स्टेशन वैशाली को सूचना मिली कि थाना इंदिरापुरम के अहिंसाखंड-2 में अरिहंत हार्मनी सोसायटी (Arihant Harmony Society) है, जिसमें आग लग गई है। तत्काल दमकल कर्मियों के साथ 5 फायर टैंकर मौके पर भेजे गए। मौके पर पहुंचकर दमकल कर्मियों ने देखा की सोसाइटी में रखे जनरेटर में आग लगी है। इसके बाद उसमें ब्लास्ट हो गया। जिसके चलते जनरेटर के सामने वाले 4 फ्लैटों में आग लग गई।
उन्होंने बताया कि आनन-फानन में दमकल कर्मियों ने 2 तरफ से हौज लाइन फैला कर आग पर काबू पाने की कोशिश की साथ ही पीछे वाले फ्लैटों में रहने वाले सभी लोगों को बाहर निकाल। आग इतनी भीषण थी कि पड़ोस की सोसाइटी के जनरेटर तक को उसने चपेट में ले लिया। पांच दमकल की गाड़ियों ने कड़ी मशक्कत के बाद काफी देर पर आग पर काबू पाया।