Indian Rupee: अगर आप भी लखपति बनना चाहते है तो ये ख़बर आपके फायदे की है। बता दें कि अगर आपके पास ये 1 रुपये (Rupees) का नोट है तो आप 7 लाख रुपये के मालिक (Owner) बन सकते है। पढ़िए पूरी खबर…
ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करने के लिए tau.id/2iy6f लिंक पर क्लिक करें
ये भी पढ़ेः फ्रीजर बन चुका है पहाड़ तो ऐसे करें ठीक, वरना फ्रिज हो जाएगा खराब
आपको बता दें कि 7 लाख रुपए में बिकने वाले 1 रुपए के नोट की खासियत ये है कि आजादी से पहले का ये एकमात्र नोट है। जिस पर उस समय के गवर्नर जे डब्ल्यू केली (Governor J.W. Kelly) के साइन है। 80 वर्ष पुराना इस नोट को ब्रिटिश इंडिया (British India) की ओर से 1935 में जारी किया गया था। ऐसा नहीं कि ईबे में हर नोट इतने महंगे ही है। कुछ नोट ऐसे भी है जो कम कीमत में भी मिल रहे है। वर्ष 1966 का 1 रुपए का एक नोट 45 रुपए में भी उपलब्ध है। इसी तरह 1957 का एक नोट 57 रुपए में मिल रहा है।
नोटों के बंडल भी है उपलब्ध
ऐसा नहीं कि ईबे (Ebay) के इस पेज पर सिर्फ एक रुपए के 1-1 नोट है। लेकिन कुछ नोटों के बंडल भी यहां उपलब्ध है। वर्ष 1949, 1957 और 1964 के 59 नोटों का बंडल के दाम 34,999 रुपए है। वहीं 1957 का एक रुपए का एक बंडल 15 हजार रुपए में भी उपलब्ध है। साल 1968 का एक रुपए का एक बंडल 5,500 रुपए का है।
खास बात यह है कि इसमें एक नोट 786 नंबर का भी है। ज्यादातर नोटों के ऑर्डर की शिपिंग फ्री (Shipping Free) है, जबकि कुछ में 90 रुपए तक के शिपिंग चार्जेज लग रहा है। भुगतान ऑनलाइन ही करना होगा, कैश ऑन डिलीवरी का ऑप्शन नहीं है।
यह एक नोट 9999 रुपए में बिक रहा
इंडिया रिपब्लिक (India Republic) का एक रुपए का एक नोट 9999 रुपए में बिक रहा है। इसकी खासियत ये है इस नोट पर वित्त सचिव केआर मेमन के हस्ताक्षर मौजूद है। ये नोट अपने आप में उस वक्त का इकलौता नोट है। ये नोट ठीक उस वक्त जारी किया गया था जब 1949 में भारत के संविधान को मंजूरी दी गई थी।
इस नोट को लोग शगुन का मानते है
ईबे पर बिकने वाले नोटों में एक नोट 786 का भी है। इस नोट को कुछ लोग शगुन का नोट मानते हैं और इकट्ठा करते है। यही नहीं कुछ लोगों का मानना है कि इस नोट को अपने पास रखने से पैसों का संकट नहीं आता। ऐसे लोगों के ये एक मात्र नोट साइट पर उपलब्ध है। इसकी कीमत 2200 रुपए रखी गई है। इसको मंगाने के लिए आपको शिपिंग चार्ज के रूप में 75 रुपए अतिरिक्त देने होंगे।
ये 6 हजार रुपए का नोट
वर्ष 1949 में छपे इस अकेले नोट की कीमत 6 हजार रुपए है। ईबे पर बिकने वाले इस नोट को कुछ ही समय के लिए रखा गया। इस नोट पर वित्त सचिव के आर मेनन (R Menon) के साइन है।