India Watch

India Watch: इंडिया वॉच पर अमर आनन्द का नया न्यूज कॉमेडी शो मनवा तो बिहारी बा…

TV
Spread the love

India Watch News: वरिष्ठ टीवी पत्रकार अमर आनंद इंडिया वॉच सैटेलाइट चैनल पर बिहार विधान सभा चुनाव से जोड़कर नया न्यूज कॉमेडी शो मनवा तो बिहारी बा …. लेकर आए हैं। इंडिया वॉच में कंसल्टिंग एडिटर के रूप में जुड़े अमर आनंद का इंडिया वॉच पर ये दूसरा न्यूज कॉमेडी शो है और इस शो में भी उनकी को एंकर पारुल श्रीवास्तव हैं। इससे पहले दोनों 2025 में ही आपका मुस्कुराना ग़ज़ब हो गया है शो कर चुके हैं। पारुल श्रीवास्तव इंडिया वॉच से प्रोग्राम को ऑर्डिनेटर के रूप में जुड़ी हैं।

ये भी पढ़ेंः Dinesh Gautam: शो पुराना, लेकिन अंदाज़ नया, दिनेश गौतम सिर्फ TV9 पर

दिल्ली और यूपी में इवेंट जर्नलिज्म के नाम से पिछले दस साल से पत्रकारिता का अलग अंदाज का परचम लहराने वाले अमर आनंद 2024 के लोक सभा चुनाव में इंडिया वॉयस चैनल पर आनंद आ गया के नाम से और 2019 के लोकसभा चुनाव लाइव 24 में बड़े भइया, छोटे भइया के नाम से न्यूज कॉमेडी शो कर चुके हैं। 2020 में एचएनएन 24x 7 में खबर ले लो खबर के नाम से न्यूज कॉमेडी शो कर चुके हैं। गौरतलब है कि मिजाज से कवि और अंदाज से कलाकार दिल्ली के पत्रकार अमर आनंद की दो फिल्में भी आ चुकी हैं, जिसमें से एक फिल्म जैकलिन आई एम कमिंग 2019 में पीवीआर में दिखाई गई थी । इस फिल्म में उनका रोल रघुवीर यादव के साथ था।

ये भी पढ़ेंः Zee Media: Zee मीडिया के अंग्रेजी चैनल WION में Vacancy, ऐसे करें Apply