India News: तेज तर्रार पत्रकार कमलाकांत ने इंडिया न्यूज़(India News) ने विदाई ले ली है। कमलाकांत का नया ठिकाना न्यूज़ इंडिया(News India) बन गया है जहां वो बतौर ईवनिंग शिफ्ट इंचार्ज अपनी जिम्मेदारी निभा रहे हैं। इंडिया न्यूज़ में कमलाकांत Associate Executive Producer की भूमिका में थे। शाम 5 बजे का शो देश का सवाल और रात 9 बजे काा शो आंकड़े हमारे..के बाद कमलाकांत बतौर ईवनिंग शिफ्ट इंचार्ज अपनी जिम्मेदारी संभालने लगे। इंडिया न्यूज़ से पहले कमलाकांत न्यूज़ नेशन में मॉर्निंग शिफ्ट का अहम हिस्सा थे।
ये भी पढ़ें: Rachna Bansal: सीनियर एंकर रचना बंसल का इंडिया न्यूज़ को अलविदा, नई पारी शुरू की

2009 में S1 न्यूज़ चैनल की शुरुआत करने वाले कमलाकांत जनसंदेश, साधना न्यूज़, एफएम न्यूज़, न्यूज़1 इंडिया समेत कई चैनलों में काम कर चुके हैं।
ख़बरीमीडिया की तरफ से कमलाकांत को नई पारी के लिए ढेर सारी शुभकामनाएं।

