Ind vs Eng: इंग्लैंड ने भारत के खिलाफ चौथे टेस्ट (Test) में पहले दिन का खेल खत्म होने तक जो रूट के नाबाद 106 रन की बदौलत 7 विकेट पर 302 रन बनाकर अपनी स्थिति को मजबूत कर लिया है। रूट के साथ ओली रोबिन्सन (Olly Robinson) 31 रन पर नाबाद खेल रहे हैं।
ये भी पढ़ेः IPL का महामुकाबला: जानिए कब आमने-सामने होंगे धोनी-विराट?
ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करने के लिए tau.id/2iy6f लिंक पर क्लिक करें
5 मैचों की सीरीज के चौथे टेस्ट में इंग्लैंड (England) के कप्तान बेन स्टोक्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। जैक क्रॉली (Jack Crowley) 42 रन और बेन डकेट 11 ने टीम को 47 रन की शानदार शुरुआत दी। लेकिन अपना पहला मैच खेल रहे आकाश दीप ने एक के बाद एक 3 विकेट लेकर इंग्लैंड को कमर तोड़ दी। आकाश ने जैक क्रॉली, बेन डकेट, ऑली पोप का विकेट लेकर इंग्लैंड का स्कोर 3 विकेट पर 57 रन कर दिया।
लेकिन इसके बाद जो रूट 226 गेंद पर 106 रन और जॉनी बेयरस्टो (Jonny Bairstow) 38 रन ने पारी संभालते हुए इंग्लैंड का स्कोर 100 के पार किया। लेकिन इसके बाद फिर 109 रन जॉनी बेयरस्टो और 112 पर कप्तान स्टोक्स का विकेट लेकर भारत ने अपनी स्थिति काफी मजबूत कर ली। 112 पर 5 विकेट गिरने के बाद रूट ने बेन फोक्स 47 के साथ 113 रन की पार्टनरशिप कर इंग्लैंड को मुश्किल दौर से निकाला और दिन का खेल खत्म होने तक इंग्लैंड 90 ओवर में 7 विकेट पर 302 रन बनाकर अपनी पकड़ मजबूत कर ली है।
भारत (India) के तरफ से टेस्ट में पदार्पण कर रहे है आकाश दीप ने 3 विकेट लिए तो वहीं मोहम्मद सिराज ने 2 और जडेजा अश्विन को 1-1 सफलता हाथ लगी।
आपको बता दें कि 5 मैचों की टेस्ट सीरीज (Test Series) में पहला टेस्ट 28 रन से हारने के बाद भारत ने दूसरा टेस्ट 106 रनों से जीत कर सीरीज में बराबरी की। तो वहीं तीसरा टेस्ट रिकॉर्ड 434 रनों से जीतकर सीरीज में 2-1 की बढ़त बनाई।