Pakistan: पाकिस्तान में नेशनल असेंबली और प्रांतीय चुनाव की वोटिंग खत्म होने के बाद नतीजे आने शुरू हो गए है लेकिन अभी तक किसी भी पार्टी को बहुमत मिलता हुआ नहीं दिख रहा है लेकिन इसी बीच इमरान खान (Imran Khan) के समर्थक निर्दलीय उम्मीदवार 100 सीटों के साथ सबसे आगे है और सरकार बनाने का दावा भी ठोक रहे हैं।
ये भी पढ़ेंः हरियाणा सहकारिता घोटाले का सच आएगा सामने..CM खट्टर ने दिए जांच के आदेश
लेकिन सेना का पूरा समर्थन मिलने की वजह से नवाज शरीफ (Nawaz Sharif) की पार्टी भले ही 73 सीटों पर सबसे आगे है लेकिन उन्होंने गठबंधन सरकार बनाने का दावा कर दिया है। इसके लिए उन्होंने अन्य दलों के साथ हाथ मिलाने की कवायद भी तेज कर दी है।
पाकिस्तान चुनाव (Pakistan Election) के ताजा नतीजों की बात करे तो अभी तक इमरान खान के समर्थन वाले पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) उम्मीदवार 100 सीटों पर आगे है तो नवाज शरीफ की पार्टी पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज (पीएमएल-एन) 73 सीट पर आगे है। इसके अलावा बिलावल भुट्टो की पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी (पीपीपी) 54 सीट पर आगे है और अन्य के खाते में 28 सीट मिली है।
पाकिस्तान के पूर्व पीएम इमरान खान की पार्टी के समर्थन वाले उम्मीदवारों को चुनाव में सबसे ज्यादा सीटें मिलती नही दिख रही हैं। इसके बावजूद इमरान की पार्टी सरकार बनाती नहीं दिख रही है। वहीं, नवाज शरीफ की पार्टी कम सीटों के बाद भी सरकार बनाने का दावा कर रही है।
लेकिन इसके बाद भी पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) ने दावा किया कि उसने 265 नेशनल असेंबली सीटों में से 170 सीटों पर जीत हासिल कर ली है और मजलिस वहदत ई-मुस्लिमीन के साथ गठबंधन बनाने के लिए तैयार है। मालूम हो कि पीटीआई का यह बयान ऐसे समय आया है, जब देश में वोटों की गनती जारी है और पीटीआई समर्थित 100 निर्देलीय उम्मीदवारों ने जीत दर्ज की है। पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान एक वरिष्ठ सहयोगी ने कहा कि उनकी पार्टी चुनाव में अधिकतर सीटें जीतकर सरकार बनाने की कोशिश करेगी।
बहुमत के लिए चाहिए इतनी सीटें
पाकिस्तान में नई सरकार बनाने के लिए किसी भी पार्टी को नेशनल असेंबली में 265 में से 133 सीट जीतनी होगी। एक उम्मीदवार की मौत के बाद एक सीट पर चुनाव स्थगित कर दिया गया था। कुल मिलाकर, बहुमत हासिल करने के लिए 336 में से 169 सीट की आवश्यकता है, जिसमें महिलाओं और अल्पसंख्यकों के लिए सुरक्षित सीट भी शामिल हैं।
आपको बता दें कि 2018 के आम चुनाव में इमरान खान की पार्टी ने चुनाव में कुल 149 सीटें जीतकर सरकार बनाई थी तब नवाज शरीफ को सिर्फ 82 सीट ही मिली थी और बिलावल भुट्टो की पार्टी को 54 सीट मिली थी। लेकिन करीब 4 साल सरकार चलने के बाद इमरान खान पर भ्रष्टाचार के आरोप लग गए और वो जेल चले गए जिसके बाद पाकिस्तान की सत्ता में परिवर्तन देखने को मिला। लेकिन अब जेल में होने के बाद भी पाकिस्तान में इमरान खान के समर्थन वाले उम्मीदवारों की जीत को देखते हुए कहा जा सकता है कि इमरान खान किंग मेकर बनकर एक बार फिर से उभर सकते हैं।