PNB: पंजाब नेशनल बैंक के ग्राहकों के लिए बड़ी और जरूरी खबर सामने आ रही है। आपको बता दें किरिजर्व बैंक ऑफ इंडिया यानी RBI ने बैंकिंग सेवाओं को बेहद आसान बना दिया है। जिससे अब हर खाताधारक (Account Holder) को कम से कम बैंक (Bank) जाने की जरूरत होगी। घर बैठे सारी सुविधाएं देना बैंकों के लिए अब जरूरी हो गया है। टाइम की कमी के कारण भी ग्राहक भी बैंक नहीं जाना चाहते। कर्मचारियों पर बोझ कम करने के लिए बैंकों ने डिजिटल माध्यमों का भी सहारा लिया है।
ये भी पढ़ेंः Uttrakhand: कैंची धाम को लेकर केंद्र का बड़ा फैसला..CM धामी ने रखा था प्रस्ताव
देश का दूसरा प्रमुख बैंक पंजाब नेशनल बैंक (Punjab National Bank) समय-समय पर अपने ग्राहकों के लिए नई नई सुविधाएं लाता रहता है। इसी कड़ी में पंजाब नेशनल बैंक अपने ग्राहकों को ऐसी सुविधा देने जा रहा है, जिससे वह देश के सबसे बड़े बैंक SBI की कतार में आ जाएगा। आपको बता दें कि अब तक PNB अपने ग्राहकों को भीड़ से बचने के लिए एक ऐप जारी किया है, उस ऐप का नाम m-Passbook है, इस ऐप की सहायता से ग्राहक अपने खाते और ट्रांजेक्शन की जानकारी ले सकते हैं, अब जल्द ही यह ऐप बंद होने वाला है। इसको बंद करने का कारण है कि PNB का एक नया ऐप लाया है, इस नए ऐप का नाम PNB One App है। इस ऐप के आने के बाद ग्राहकों को कई दूसरे फायदे भी मिलने वाले हैं।
क्या है दोनों ऐप में अंतर
पीएनबी का पहला रनिंग ऐप एम-पासबुक है, अगर एम पासबुक से मिलने वाली सुविधा को देखें तो यह ऐप पासबुक का ही डिजिटल वर्जन है, इसका प्रयोग सिर्फ अपने ट्रांजेक्शन की स्थिति चेक करने के लिए किया जाता है। लेकिन इससे किसी भी तरह का ट्रांजेक्शन नहीं किया जा सकता।
ये भी पढ़ेंः मोदी सरकार के वो मंत्री..पहले इंजीनियर फिर बने IAS, नौकरी छोड़ बिजनेस फिर सियासत में एंट्री
पीएनबी वन ऐप
पीएनबी के नए ऐप पीएनबी वन ऐप (PNB One App) काफी एडवांस ऐप माना जा रहा है। इस ऐप की सहायता से आप अपने अकाउंट की पूरी जानकारी ले सकते हैं। इसके साथ ही एसबीआई के योनो की तरह आप इससे एटीएम कार्ड के लिए अप्लाई कर सकते हैं। आप इससे पैसों का ट्रांजेक्शन भी कर सकते हैं।
कैसे करें पीएनबी वन ऐप कैसे इंस्टॉल
पीएनबी के नए ऐप को इंस्टॉल करने के लिए सबसे पहले गूगल प्ले स्टोर या एप्पल स्टोर पर जाकर सर्च करना होगा, इसके बाद पीएनबी वन ऐप डाउनलोड करना होगा। तब न्यू यूजर पर क्लिक करके अपना अकाउंट नंबर डालें। इसके बाद आप मोबाइल बैंकिंग का ऑप्शन चुनें।
इस प्रक्रिया के बाद अपना रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर डालें जहां ओटीपी आएगा। ओटीपी भरने के बाद आपको तीन विकल्पों में से कोई एक विकल्प चुनना होगा डेबिट कार्ड के साथ या डेबिट कार्ड के बिना या आधार के साथ।