Flight News: अगर आप भी फ्लाइट से सफर करते हैं तो यह ख़बर आपके ही लिए है। दिसंबर का महीन बीत रहा है और नया साल आने वाला है, ऐसे में बहुत से लोग कहीं न कहीं घूमने का प्लॉन बनाते हैं, अगर आप भी फ्लाइट से कहीं जाने का प्लॉन बना रहे हैं तो यह खबर जरूर पढ़ लीजिए। क्या आपको पता है कि प्लेन में कुछ चीजों को ले जाने की मनाही होती है। फ्लाइट से सफर करते समय कई सामानों को आप नहीं ले जा सकते। आइए हम इस खबर में आपको बताते हैं।
ये भी पढ़ेंः भारत में बुलेट ट्रेन का काउंटडाउन..पहला टर्मिनल बनकर तैयार
ये भी पढ़ेंः दुनिया का सबसे महंगा पानी कौन पीता है? वीडियो देखिए
नुकीली चीजों का ना करें इस्तेमाल
फ्लाइट में आपके साथ जाने वाले बैग में कोई भी नुकीली चीज या शार्प चीज हो तो उसे बिलकुल न ले जाएं। इन चीजों में ब्लेड, कटर, नेल कटर, फाइलर या फिर कोई भी सामान नुकीला हो, सब कुछ शामिल है। चेकिंग के समय इन सभी सामान को निकाल कर एयरपोर्ट ऑथोरिटी के पास जमा कर दिया जाता है। इसकी वजह से आपका समय बर्बाद होता है और एयरपोर्ट स्टाफ के साथ बहस भी हो जाती है।
तरल पदार्थ या शराब नहीं ले जा सकते
फ्लाइट में बच्चों के साथ दूध या अन्य लिक्विड आइटम आप 100 मिलीमीटर तक ही ले जा सकते हैं। लेकिन अगर आप एक शहर से दूसरे तक शराब या कोई दूसरा लिक्विड आइटम लेकर जाते हैं, तो चेकिंग के दौरान कैबिन बैगेज में नहीं ले जा सकते। दवाओं के साथ, आप किसी भी तरह का तरल पदार्थ साथ में नहीं रख सकते। हालांकि, अपने चेक इन बैग में एक लिमिट मात्रा में इन सभी सामान को ले जा सकते हैं।
दो लैपटॉप को ले जाने से बचें
अगर आप सोच रहे हैं वेकेशन में लैपटॉप (Laptop) ले जाकर काम अपना काम भी कर लेंगे तो शायद आपको ये महंगा पड़ सकता है, क्योंकि फ्लाइट में एक लैपटॉप ले जाने की तो इजाजत है, लेकिन अगर आप दो दो लैपटॉप लेकर जाने की सोच रहे हैं तो ऐसा बिलकुल न करें। हालांकि हर एयरलाइन के अपने नियम होते हैं, ऐसे में सफर करने से पहले एक बार गाइडलाइन जरूर चेक कर लें।
गैस या विस्फोटक चीजों की है मनाही
फ्लाइट में यात्रा के दौरान गलती से भी अपने साथ कोई भी गैस वाली चीज जैसे लाइटर (Lighter), माचिस या कोई भी फूटने वाला सामान ना ले जाए। चेकिंग के दौरान आपके लगेज में से इन सभी को निकाल दिया जाएगा और अगर कोई गंभीर सामान मिलता है तब तो आपको और परेशानी उठानी पड़ सकती है।
मीट या सब्जी नहीं है ले जाने की अनुमति
अगर आप मीट या सब्जी जैसी चीजें यात्रा में अपने साथ रखना चाहते हैं, तो ये हो सकता है कि इसके लिए भी आपको परमिशन ना मिले और इन्हें एयरपोर्ट पर ही जब्त कर लिया जाए। ध्यान रहे किसी भी एयरलाइन में टिकट बुक करते समय वहां की गाइडलाइन जरूर पढ़ लें।
READ: Flight News-Flight– khabrimedia, Top news-Latest News- Latest Greater Noida News,Greater noida news, Noida Extension news, greater noida Society News – Top news-Latest Noida news-latest Noida extension news-latest Delhi Ncr news- Big news of today-Daily News-Greater Noida Society news-Greater Noida News in Hindi