Punjab

Punjab की सरकारी बसों को लेकर अहम खबर, मान सरकार उठाने जा रहे ये बड़ा कदम

पंजाब
Spread the love

Punjab रोडवेज ट्रांसपोर्ट कॉर्पोरेशन (PRTC) 200 नई बसों की खरीद करेगा।

Punjab News: पंजाब परिवहन विभाग (Transport Department) एक महत्वपूर्ण कदम उठाने जा रहा है, जिसके अनुसार विभाग 500 नई बसें (New Buses) सड़कों पर उतारने की योजना बना रहा है। यह निर्णय परिवहन मंत्री लालजीत भुल्लर (Minister Laljit Bhullar) ने एक जनवरी को नई बसों की खरीद को मंजूरी दिए जाने के बाद लिया गया है। पढ़िए पूरी खबर…
ये भी पढ़ेः Punjab: नशे के खिलाफ मान सरकार की खास पहल, NGO के साथ मिलकर स्वास्थ्य विभाग करेगा काम

Pic Social Media

ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25

सूत्रों के अनुसार, पंजाब रोडवेज ट्रांसपोर्ट कॉर्पोरेशन (PRTC) 200 नई बसों (New Buses) की खरीद करेगा, जबकि किलोमीटर स्कीम के तहत 150 बसें सड़कों पर उतारी जाएंगी। इस सिलसिले में PRTC को नई बसें खरीदने के लिए विभागीय मंजूरी मिल चुकी है और अब टेंडर जारी करने की प्रक्रिया की तैयारी चल रही है। सबसे पहले बसों की खरीद के लिए टेंडर जारी किया जाएगा, जिसके बाद बसों की बॉडी लगाने के लिए टेंडर निकाला जाएगा।

PRTC अपने फंड से 200 बसें खरीदेगा

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, PRTC अपने फंड से 200 बसें खरीदेगा, जबकि किलोमीटर स्कीम के तहत 150 बसें सड़कों पर उतारी जाएंगी। वहीं, पनबस-रोडवेज कर्ज लेकर 150 बसें खरीदेगा। पनबस ने भी विभाग को एक प्रस्ताव भेजा है, लेकिन अभी तक उन्हें मंजूरी नहीं मिली है।

ये भी पढ़ेः Punjab: गणतंत्र दिवस समारोह को लेकर CM मान का बदला प्रोग्राम, जानिए अब कहां करेंगे ध्वजारोहण

नई बसों की खरीद प्रक्रिया जल्द ही की जाएगी शुरू

यह ध्यान देने योग्य है कि PRTC और पनबस में नई बसों की जरूरत लंबे समय से महसूस की जा रही थी, क्योंकि 2021 के बाद से कोई नई बसें नहीं खरीदी गई थीं, और 400 बसें रद्द कर दी गई थीं। सूत्रों के अनुसार, नई बसों की खरीद प्रक्रिया जल्द ही शुरू की जाएगी।