आज दिल्ली-NCR में अचानक से मौसम बिगड़ गया। आंधी-तूफान के साथ थोड़ी ही देर में बारिश भी शुरू हो गई। जगह-जगह पेड़ उखड़ गए। नोएडा समेत कई इलाकों में घंटों बिजली बाधित रही। लेकिन मौसम विभाग ने आने वाले दिनों की जो भविष्यवाणी की है जो चौंकाने और सतर्क करने वाली है। मौसम विभाग ने आने वाले कुछ दिनों देश के 12 राज्यों में आंधी तूफान के साथ भारी बारिश का अनुमान जताया है। मौसम विभाग के मुताबिक पूर्वी राज्यों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है कि दक्षिणी राज्यों में भी गरज चमक के साथ ओलावृष्टि और बारिश का पूर्वानुमान जताया गया।
ये भी पढ़ें: Noida: महिला IT इंजीनियर ने किया सुसाइड
बारिश की गतिविधि जारी रहेगी
केरल ,कर्नाटक, तमिलनाडु, निकोबार द्वीप समूह में बारिश की गतिविधि जारी रहेगी। ओलावृष्टि का पूर्वानुमान जताया गया है।आंधी की भी चेतावनी जारी की गई है।
ये भी पढ़ें: Greater Noida: शिवनादर में अनुज को पिस्टल देने वाले गिरफ़्तार
इसके साथ ही असम, मेघालय, मणिपु, नागालैंड, मिजोरम सहित अरुणाचल प्रदेश में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। भूस्खलन की चेतावनी जारी करते हुए लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है। 60 से 70 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चल सकती है।