कैसे बनेगा आज रात का खाना? एक्सटेंशन में IGL का रोना

दिल्ली NCR
Spread the love

बड़ी खबर नोएडा एक्सटेंशन से है। जहां सुपरटेक, संस्कृति, निराला, हवेलिया समेत दर्जनों सोसायटी में IGL गैस पाइप लाइन ठप पड़ी है। लोग IGL कंपनी में फोन करके थक गए हैं। लेकिन उनकी तरफ से सर्वर में दिक्कत आने की बात कही जा रही है। ऐसे में लोगों के सामने बड़ी समस्या रात के खाने को लेकर आ रही है।

लोगों ने खाने का ऑर्डर लगाना भी शुरू कर दिया है। हर तरफ अफरातफरी का माहौल है। कनेक्शन कब शुरू होगा ये बड़ा सवाल बन गया है।