New Year 2024: नए साल में हर एक चीज शुभ हो, मां लक्ष्मी जी का आशीर्वाद बना रहे, घर में बरकत हो ये हर एक व्यक्ति कि चाहत होती है। ऐसे में यदि आप भी चाहते हैं कि नए साल ( New Year) में सबकुछ शुभ शुभ हो और जीवन में किसी भी चीज की कमी न हो तो वास्तु से जुड़ी ये चीजें आपके बहुत काम आ सकती हैं। इसलिए आने वाले साल में वास्तु की इन चीजों को आप अपने घर जरूर लेकर के आएं। अपने नए साल को शुभ तरह से निकालना चाहते हैं तो ये हैं वास्तु की खास चीजें जिन्हें घर लेकर आना न भूलें।
नए साल ( New Year) पर खरीदें ये शुभ चीजें
तांबे का कछुआ
आप नए साल ( New Year) में तांबा, पीतल, चांदी या कांसे से बने हुए कछुए को घर लेकर के आ सकते हैं। इस कछुए को आप उत्तर कि दिशा में रखें। इससे घर में आने वाली नकारात्मक ऊर्जा सारी दूर हो जाती है और सुख समृद्धि की प्राप्ति होती है। ध्यान रखें कि मिट्टी या लकड़ी से बना हुआ कछुआ लेकर आए हैं तो उससे कोई फायदा नहीं मिलेगा।
pic: social media
लाफिंग बुद्धा
यदि आपके घर में लाफिंग बुद्धा नहीं है तो नए साल में इसे जरूर खरीद के घर लाएं। मान्यता अनुसार घर में लाफिंग बुद्धा खरीदने से घर में खुशियां बढ़ती हैं और बरकत होती है। आप इसकी मूर्ति को उत्तर पूर्व दिशा में ही रखें। घर में यदि लाफिंग बुद्धा रखते हैं तो घर में कभी आर्थिक तंगी का सामना नहीं करना पड़ता है।
pic: social media
स्वास्तिक चित्र
घर में यदि स्वास्तिक का चित्र होता है तो मान्यतानुसार जीवन में सारी मनोकामनाएं पूरी हो जाती हैं। इसलिए नए साल में आप स्वास्तिक चित्र को अपने घर लेकर के आ सकते हैं। इसे मां लक्ष्मी जी और भगवान गणेश का प्रतीक भी माना जाता है। घर में स्वास्तिक का चिन्ह लगाने से स्वास्थ्य से जुड़ी समस्याएं दूर हो जाती हैं।
यह भी पढ़ें: Vastu Tips: धन से जुड़ी समस्या हो या फिर जमीन विवाद, दूर करते हैं ये वास्तु तंत्र
pic: social media
गोमती चक्र
गोमती चक्र का घर में होना बहुत ही ज्यादा अच्छा और शुभ माना जाता है। नए साल में आप अपनी तिजोरी में गोमती चक्र खरीद कर रख सकते हैं। वैसे तो ये एक साधारण सा पत्थर जैसा होता है, लेकिन इसके कई सारे चमत्कारिक प्रभाव भी होते हैं। यदि 11 गोमती चक्र को पीले कपड़े में लपेटकर तिजोरी में रखते हैं तो मान्यतानुसार इससे बरकत आती है।
pic: social media
चांदी का हाथी
नए साल में आप चांदी के हाथी को खरीद के घर लेकर के आ सकते हैं। ज्योतिष शास्त्र के अनुसार इससे कई तरह के चमत्कारिक असर भी पड़ते हैं। चांदी के हाथी को घर लेकर के आने से राहु और केतु का बुरा प्रभाव समझिए कि ख़त्म हो जाता है। नौकरी में उन्नति जरूर मिलती है और घर में सुख समृद्धि बनी रहती है।
pic: social media
READ: Vastu Tips, Vastu Tips In Hindi,Astro Tips,khabrimedia