बनना चाहते हैं डॉक्टर, तो जानिए सबसे छोटा और आसान कोर्स कौन सा है

एजुकेशन
Spread the love

नीलम सिंह चौहान, ख़बरीमीडिया

जब बात आती है बच्चों के करियर चूस करने की तो डॉक्टर और इंजीनियर आज भी सबसे प्रसिद्ध कोर्सेज में से एक मानें जाते हैं। वहीं, लाखों – करोड़ो विद्यार्थी का यही सपना होता है कि वे डॉक्टर की पढ़ाई करेंगे और सफल डॉक्टर बनकर दिखाएंगे।

इसलिए, हर वर्ष कई सारे बच्चे medical courses में एडमिशन लेते हैं। लेकिन हर एक बच्चे के दिमाग में कभी न कभी ये प्रश्न जरूर आता है कि डॉक्टर बनने की आखिरकार सबसे छोटी डिग्री क्या है? यानी कि कौन सी ऐसी मिनिमम डिग्री को लेकर डॉक्टर बना जा सकता है ?

ऐसे में आज हम इसी टॉपिक के उपर बात करेंगे और डॉक्टर बनने की सबसे छोटी डिग्री के बारे में बताएंगे, कि डॉक्टर बनने के लिए बेसिक डिग्री कौन सी है:

जैसे की आप सभी जानते हैं की डॉक्टर बनने के लिए MBBS (Bachelor Of Medicine And Bachelor Of Surgery) का कोर्स मेन होता है लेकिन इसके अलावा भी आप BAMS ( Bachlelor Of Ayurvedic Medicine And Surgery), BHMS ( Bachelor Of Homeopathic Medicine And Surgery), BUMS ( Bachlelor Of Unani Medicine And Surgery) और BDS ( Bachelor Of Dental Surgery) आदि होते हैं, जो आप कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें: 12th के बाद कॉमर्स,साइंस या आर्ट्स..छात्रों के लिए बेस्ट ऑप्शन क्या?

Pic: Social Media

इन कोर्सेज को समझने और जानने के बाद अब सवाल ये आता है कि आखिरकार इनमें कौन सा कोर्स कम समय सीमा में कंप्लीट हो जाता है। तो इसका जवाब भी हमीं आपको देते हैं। दरअसल, MBBS, BAMS, BHMS, BUMS और BDS में से जो सबसे ज्यादा कम समय में होने वाला कोर्स है वो BDS (Bachelor Of Dental Surgery) है। जो कि पांच सालों में कंप्लीट होता है।

BDS के पांच सालों में एक साल की कंप्लीट रोटेटिंग इंटर्नशिप होती है। इस कोर्स को यदि आप करते हैं तो जल्द से जल्द डॉक्टर का पद हासिल कर सकते हैं। इस कोर्स को कंप्लीट करने के बाद आप दांतों के डॉक्टर यानी कि डेंटिस्ट बनते हैं।

READ: khabrimedia, Latest Greater Noida News,Greater noida news, Noida Extension news, greater noida Society News – Top news-Latest Noida news-latest Noida extension news-latest Delhi Ncr news- Big news of today-Daily News-Greater Noida Society news-Greater Noida News in Hindi