Vastu Tips For Ganesh Idol: गणेश भगवान को सुख और समृद्धि देने वाला देवता भी कहा जाता है। माना जाता है कि घर में घर जी की मूर्ति होने पर हर तरह की नकारात्मकता घर से दूर हो जाती है। इसलिए वास्तु शास्त्र में इस बात का जिक्र किया गया है कि भगवान गणेश जी की मूर्ति को आपको अपने घर में जरूर रखना चाहिए। वहीं, वास्तु शास्त्र में ये भी बताया गया है कि गणेश जी की मूर्ति को घर में किस प्रकार आपको स्थापित करना चाहिए। आइए ये जानते हैं कि गणेश जी की मूर्ति रखना कैसे बहुत ही ज्यादा शुभ होता है।
घर में रखें श्वेतार्क गणपति जी की मूर्ति
वास्तु शास्त्र के मुताबिक, घर में श्वेतार्क गणेश जी की मूर्ति आपको जरूर स्थापित करनी चाहिए। इसी के साथ रोज इसकी पूजा भी करनी चाहिए। मान्यता अनुसार ऐसा करने पर घर में हर तरह की धन संपदा की कोई कमी नहीं रहती है।
pic: social media
रखें आम और नीम से बनी गणेश जी की मूर्ति
वास्तु शास्त्र के अनुसार आम, पीपल और नीम से बनी गणेश जी की मूर्ति को घर के भीतर आपको जरूर रखना चाहिए। वहीं, साथ ही ये भी ध्यान में रखें कि घर के मुख्य द्वार पर गणेश जी की प्रतिमा को जरूर स्थापित करें।
pic: social media
लाल रंग की गणेश जी के प्रतिमा को जरूर करें घर में स्थापित
वास्तु शास्त्र के अनुसार, गणेश जी की मूर्ति तरह तरह के रंगों में मिलती है। घर में तरक्की के लिए सिंदूरी रंग की मूर्ति को आप लगा सकते हैं। जीवन में आगे बढ़ना चाहते हैं और सफल होना चाहते हैं तो सफेद रंग की मूर्ति को जरूर स्थापित करें।
pic: social media
क्रिस्टल धातु की गणेश प्रतिमा को कर सकते हैं स्थापित
वास्तु शास्त्र में क्रिस्टल को सबसे उत्तम तरह का धातु माना जाता है। अप भगवान गणेश जी के साथ साथ क्रिस्टल की मां लक्ष्मी जी की मूर्ति को भी स्थापित कर सकते हैं।
pic: social media
बैठे कुछ गणेश जी की मूर्ति को करें स्थापित
घर में वास्तु शास्त्र के अनुसार, घर में जब भी गणेश जी की मूर्ति को स्थापित करें तो वो हमेशा बैठी हुई मुद्रा में होनी चाहिए। खड़े हुए मुद्रा में गणेश भगवान की मूर्ति को स्थापित करना है तो ऑफिस या कार्यालय में कर सकते हैं।
यह भी पढ़ें: तुलसी में जल चढ़ाते समय बोलें ये छोटा या मंत्र, घर में भर जाएगा धन
pic: social media
READ: Vastu Tips, Vastu Tips In Hindi,Astro Tips,khabrimedia