नीलम सिंह चौहान, ख़बरीमीडिया
Vastu Tips: कई बार ऐसा होता है कि कड़ी मेहनत के बाद भी प्रॉफिट नहीं मिलता है। इसके अलावा कार्यक्षेत्र से खुश न होकर व्यापारी काम छोड़कर चला जाता है। तो ऐसे में आपको कार्य स्थल पर इन बातों को ध्यान में रखने की जरूरत होती है ताकि आप कार्य क्षेत्र के नई ऊंचाइयों को छू पाएं।
सबसे पहले जानिए कि किस ओर होना चाहिए मुख्य द्वार
वास्तु के मुताबिक यदि मानें तो ऑफिस का मुख्य द्वार हमेशा पूर्व या उत्तर दिशा की तरफ होना चाहिए। वहीं इस बात को भी ध्यान में रखें कि घर के प्रवेश द्वार में कोई भारी भरकम वस्तु न रखें। क्योंकि इससे साकात्मक ऊर्जा के ऊपर प्रभाव पड़ता है।
दिशाओं का किस तरीके से रखना चाहिए खास ख्याल
इस बात को हमेशा ध्यान में रखें कि बिजली के उपकरण जैसी वस्तुओं को दक्षिण – पूर्व दिशा में होने चाहिए। व्यवसाय के मुखिया का रूम दक्षिण – पश्चिम दिशा में होना चाहिए और उसे उत्तर की तरफ अपना मुख करके बैठना चाहिए। साथ ही इस बात का भी खास ख्याल रखने की जरूरत है कि मुखिया की पीठ भगवान की तस्वीर की ओर नहीं होनी चाहिए।
यह भी पढ़ें: Vastu Tips: गलती से भी न रखें इन चीजों को खुला, वरना शुरू हो जाएंगें बुरे दिन
किस तरह का होना चाहिए ऑफिस डेस्क
बॉस या मालिक का ऑफिस डेस्क आयताकार शेप का होना चाहिए। क्योंकि वास्तु के अनुसार ये माना गया है कि इससे फैसले लेने में बहुत ही ज्यादा आसानी होती है। वहीं सकारात्मकता बढ़ती है और सारी समस्याएं दूर हो जाती हैं।