विश्वकप जीतने वाली टीम पर ICC करेगी पैसों की बारिश

क्रिकेट WC खेल
Spread the love

कुमार विकास. ख़बरीमीडिया
Wolrd Cup:
विश्वकप के लीग मैच खत्म हो गए और अब कल भारत और न्यूजीलैंड के बीच विश्वकप का पहला सेमीफाइनल मुकाबला मुंबई के वानखेड़े में खेला जाना है। भारत की मेजबानी में खेले जा रहे विश्वकप (World cup) में कुल 10 टीम ने भाग लिया था जिसमे इंग्लैंड, श्रीलंका, पाकिस्तान, बांग्लादेश, नीदरलैंड्स और अफगानिस्तान की टीम अब टूर्नामेंट से बाहर हो गई है और सेमीफाइनल में भारत, साउथ अफ्रीका ,न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया की टीम पहुँची है।
ये भी पढ़ेंः सेमीफाइनल में टीम इंडिया के लिए X-फेक्टर साबित होंगे ये फॉर्मूले
सेमीफाइनल में पहुँची चारों टीमों के पास एक सुनहरा मौका है जब टीम फाइनल जीतकर कर मालामाल हो सकती है क्योंकि आईसीसी ने इस बार जो प्राईज मनी रखी है वो इससे पहले कभी नहीं मिला था। आईसीसी ने वर्ल्डकप के लिए कुल 10 मिलियन अमेरिकन डालर (American dollar) यानी 83.10 करोड़ रुपए की प्राइज मनी की घोषणा की है। विश्वकप खेलने वाली सभी टीमों और खिलाड़ियों को इस प्राइज मनी का हिस्सा मिलेगा।

ये भी पढ़ेंः 2019 के आंसुओं का बदला लेने उतरेंगे रोहित के शेर
इस इनाम में से फाइनल जीतने वाली टीम को 4 मिलियन अमेरिकन डालर यानी लगभग ₹33.24 करोड़ की भारी भरकम राशि मिलने वाली है। इसके साथ ही क्रिकेट विश्वकप की ट्राफी भी मिलेगी।
तो वहीं विश्वकप के फाइनल में हारने वाली टीम को भी अच्छी खासी प्राइज मनी मिलेगी । विश्वकप की उपविजेता टीम को लगभग ₹16.62 करोड़ मिलेंगे। इसके अलावा ग्रुप स्टेज के हर मैच की विजेता टीम को 33.24 लाख रुपये मिले हैं। जबकि ग्रुप स्टेज के अंत में जो टीमें नॉकआउट से बाहर हुई है उन्हें भी 83.10 लाख रुपये मिलेंगे ।यानी भारतीय टीम के साथ साथ न्यूजीलैंड,साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के पास अभी भी मौका है जो फाइनल जीतकर मालामाल हो सकती हैं।

Read World Cup. khabrimedia, Latest Greater Noida News,Greater noida news, Noida Extension news, greater noida Society News khabrimedia- Top news-Latest Noida news-latest greater Noida news-latest greater Noida news-latest Noida extension news-latest Delhi Ncr news- Big news of today-Daily News-Greater Noida Society news-Greater Noida News in Hindi