ICC Rankings: टीम इंडिया से छीनी टेस्ट की बादशाहत, इस टीम को हुआ बड़ा फायदा

IPL 2024 क्रिकेट WC खेल
Spread the love

ICC Rankings: एक तरफ पूरी टीम इंडिया आईपीएल में व्यस्त है तो दूसरी तरफ टीम इंडिया (Team India) को आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में बड़ा नुकसान उठाने को पड़ा है। आईसीसी (ICC) की नई टेस्ट रैंकिंग में भारत दूसरे स्थान पर आ गया है तो वहीं पहले स्थान पर अब ऑस्ट्रेलिया (Australia) टीम में कब्जा कर लिया है। हालांकि भारत की बादशाहत वनडे और टी20 में कायम है और दोनों में टीम इंडिया पहले स्थान पर बनी हुई है।
ये भी पढ़ेः पूर्व खिलाड़ी का बड़ा दावा, भारत नहीं बल्कि ये 4 टीम होगी T20 विश्वकप की दावेदार

Pic Social Media

ख़बरीमीडिया के Youtube चैनल को फौलो करें।
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) ने शुक्रवार को सालाना टीम रैंकिंग अपडेट जारी की। इसमें ऑस्ट्रेलिया टेस्ट क्रिकेट में शीर्ष स्थान पर है, जबकि भारत ने सफेद गेंद के दोनों प्रारूपों, यानी वनडे और टी20 में अपना दबदबा बरकरार रखा है। मौजूदा टेस्ट चैंपियन ऑस्ट्रेलिया ने पिछले साल द ओवल में विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (World Test Championships) के खिताबी मैच में भारत पर 209 रन की शानदार जीत दर्ज की थी। उन्होंने सालाना अपडेट में भारत को पीछे छोड़कर शीर्ष स्थान हासिल किया है। टीम इंडिया टेस्ट रैंकिंग में दूसरे स्थान पर लुढ़क गई है।

आईसीसी की ताजा रैंकिंग में ऑस्ट्रेलिया 124 अंक के साथ पहले तो वहीं 120 अंकों के साथ भारत दूसरे स्थान पर है। तीसरे नंबर पर क्रिकेट का जनक इंग्लैंड 105 अंकों के साथ मौजूद है। इसके अलावा टेस्ट रैंकिंग में दक्षिण अफ्रीका (103) चौथे, न्यूजीलैंड (96) पांचवें, पाकिस्तान (89) छठे, श्रीलंका (83) सातवें, वेस्टइंडीज (82) आठवें और बांग्लादेश (53) नौवें नंबर पर है। दसवें नंबर पर 23 अंकों के साथ जिम्बाब्वे है। रैंकिंग अपडेट मई 2021 के बाद टीमों के प्रदर्शन के आधार पर तैयार किया गया है। मई 2021 और मई 2023 के बीच के सभी परिणामों को इसमें शामिल किया गया है। जिसमें ऑस्ट्रेलिया की विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप जीत भी शामिल है।

Pic Social Media

टीम इंडिया (Team India) के लिए अच्छी बात यह है कि भारत सफेद गेंद के दोनों प्रारूपों में टॉप पर बना हुआ है। वनडे वर्ल्ड कप के सभी दस मुकाबले जीतने के बाद फाइनल में भारत को ऑस्ट्रेलिया के हाथों हार का सामना करना पड़ा था। इसके बावजूद रोहित शर्मा के नेतृत्व वाली टीम इंडिया ने (122) ऑस्ट्रेलिया से छह रेटिंग अंकों की बढ़त के साथ अपने नंबर वन का स्थान बरकरार रखा है। तीसरे स्थान पर मौजूद दक्षिण अफ्रीका (112) ने ऑस्ट्रेलिया से केवल चार रेटिंग अंकों का अंतर कम है। पाकिस्तान (106) और न्यूजीलैंड (101) टॉप पांच में हैं।

ये भी पढ़ेः IPL 2024: हार्दिक सहित पूरी MI टीम पर BCCI ने लगाया भारी जुर्माना

Pic Social Media

टी20 अंतरराष्ट्रीय रैंकिंग में ऑस्ट्रेलियाई टीम इंग्लैंड को हटाकर दूसरे स्थान पर पहुंच गई है, लेकिन 264 रेटिंग अंक हासिल करने वाली भारतीय टीम से सात अंक पीछे है। दक्षिण अफ्रीका की टीम इंग्लैंड से दो अंक पीछे चौथे स्थान पर है। न्यूजीलैंड के भी दक्षिण अफ्रीका की तरह 250 अंक हैं, लेकिन दशमलव की गणना में उससे पीछे है। वेस्टइंडीज के 249 अंक हैं। इससे तीसरे स्थान पर काबिज इंग्लैंड और छठे स्थान की वेस्टइंडीज (West Indies) के बीच केवल तीन अंक का अंतर है। पाकिस्तान की टीम दो पायदान के नुकसान से सातवें स्थान पर खिसक गई। स्कॉटलैंड (192) एक लंबी छलांग के साथ 12वें स्थान पर पहुंच गया है। स्कॉटलैंड ने जिम्बाब्वे (191) को पीछे छोड़ दिया और शीर्ष-12 में जगह बनाई है।