Jyoti Shinde,Editor,khabrimedia.com
‘सांसद आपके द्वार’ कार्यक्रम के तहत आज गौतमबुद्ध नगर के सांसद डॉक्टर महेश शर्मा(Dr Mahesh Sharma) जेवर विधानसभा पहुंचे। जहां उन्होंने ग्राम डेरीन गुजरान, ढाकवाला मुहफाड, ननुआ का राजपुर, अमरपुर दनकौर, ऊँची दनकौर, नवादा, इमलियाका, अटाई, कासना नगर में ग्रामवासियों से संवाद की। डॉक्टर शर्मा ने गांव वालों की समस्याएं सुनी साथ ही उन्हें जल्द पूरा करने का भरोसा भी दिया।
डॉक्टर शर्मा ने गांव की जनता से एक सवाल पूछा..सवाल ये कि माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी एवम उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी अदित्यनाथ द्वारा चलाई जा रही लोक कल्याणकारी योजनाओं का लाभ आप सभी को मिल रहा है या नहीं मिल रहा है। वहां पर उपस्थित जनमानस ने कहा कि सभी योजनाओं का लाभ लगभग मिल रहा है। सांसद निधि से भी कुछ गांवों में विकास कार्य किये गये हैं एवं सी.एस.आर. फण्ड द्वारा भी गांवो में कई विकास कार्य किये जा चुके हैं।
डॉक्टर महेश शर्मा ने कहा- आप सभी का मुझे सदैव आशीर्वाद मिलता रहा है। जेवर विधानसभा के दनकौर मंडल में सांसद निधि से भी कई विकास कार्य जैसे इण्टरलॉकिन्ग व नाली इत्यादि कई कार्य कराये गये हैं तथा प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत भी क्षेत्र का विकास हुआ है।
जेवर विधानसभा में नोएडा इण्टरनेशनल एयरपोर्ट की नींव माननीय प्रधानमंत्री जी द्वारा रखी गई थी जब मैं नागरिक उड्डयन मंत्रालय में था तभी यह कार्य संभव हो पाया। और जेवर में एशिया का सबसे बड़ा एयरपोर्ट जेवर में बन रहा है जल्द ही इसका शुभारंभ भी किया जायेगा।
एयरपोर्ट के आने से क्षेत्र का विकास बहुत तेजी से बढ़ा है और युवाओं को रोजगार के भी नये अवसर मिलेंगे। हम सबका सदैव यही प्रयास रहता है कि हम अधिक से अधिक अपने क्षेत्र का विकास करें और यह तभी संभव हुआ जब आपने देश में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी को लाये और प्रदेश में श्री योगी आदित्यनाथ जी को मुख्यमंत्री बनाया। तीसरी बार केन्द्र में श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में आपसभी के आषीर्वाद से सरकार बनेगी । आपसभी क्षेत्रवासियों को हृदय की गहराईयों से आभार प्रकट करता हूँ।
इस कार्यक्रम के दौरान सांसद प्रतिनिधि सोनू वर्मा, पंकज कौषिक, मण्डल अध्यक्ष हरिदत्त शर्मा, ओमकार भाटी, अखिलेष नागर, राहुल पंडित, मुनेन्द्र नागर, हरेन्द्र शर्मा, फिरे नागर, फतह नागर, बलबीर प्रधान, षिवम शर्मा, सेवानंद शर्म, अतुल भाटी, सोनू बीडीसी, अजब सिंह मुखिया, अनिल तायल, ठाकुर राजेन्द्र सिंह आदि काफी संख्या में उपस्थित रहे।