Hyderabad-Bangalore Bus Accident

Hyderabad-Bangalore Bus Accident: हैदराबाद से बेंगलुरु जा रही बस में लगी भीषण आग, 11 लोगों की मौत की खबर

TOP स्टोरी Trending
Spread the love

Hyderabad-Bangalore Bus Accident: बेंगलुरु-हैदराबाद नेशनल हाईवे पर शुक्रवार तड़के एक दिल दहला देने वाला हादसा हुआ।

Hyderabad-Bangalore Bus Accident: आंध्र प्रदेश के कुरनूल में हैदराबाद-बेंगलुरु हाईवे (Hyderabad-Bengaluru Highway) पर शुक्रवार तड़के एक दिल दहला देने वाला हादसा हुआ। हैदराबाद से बेंगलुरु जा रही कावेरी ट्रैवल्स (Kaveri Travels) की एक लग्जरी बस अचानक आग का गोला बन गई। बस में उस समय करीब 40 यात्री सवार थे, साथ ही दो ड्राइवर भी मौजूद थे। इस भीषण हादसे में 11 यात्रियों की मौत हो गई, जबकि 11 अन्य घायल हैं, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

ये भी पढ़ेंः क्या ज्योतिष से मौत को टाला जा सकता है?

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, यह बस गुरुवार आधी रात को हैदराबाद से रवाना हुई थी। लगभग साढ़े तीन बजे जब बस कुरनूल के पास NH-44 पर पहुंची, तभी उसकी एक दोपहिया वाहन से टक्कर हो गई। ड्राइवर को लगा कि हादसा मामूली था, लेकिन बाइक बस के नीचे फंस गई थी। इसी वजह से चिंगारी निकली और कुछ ही मिनटों में पूरी बस आग की लपटों में घिर गई।

यात्रियों ने तोड़ीं खिड़कियां, 12 लोग बच निकले

बस में आग लगते ही यात्रियों में चीख-पुकार मच गई। कई लोगों ने सूझबूझ दिखाते हुए खिड़कियां तोड़ीं और बाहर निकलने की कोशिश की। करीब 12 यात्री किसी तरह बस से कूदकर बाहर निकले, जिनमें से कुछ झुलस गए। बाकी यात्रियों के आग की चपेट में आने से मौत हो गई।

Pic Social Media

ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25

बस पूरी तरह जलकर खाक, हाईवे पर लंबा जाम

आग इतनी भयानक थी कि बस का ढांचा तक पहचानना मुश्किल हो गया। हादसे के बाद हाईवे पर लंबा ट्रैफिक जाम लग गया और अफरा-तफरी का माहौल बन गया। घायलों को तुरंत कुरनूल के सरकारी और निजी अस्पतालों में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज जारी है।

पुलिस ने शुरू की जांच

कुरनूल के पुलिस अधीक्षक विक्रांत पाटिल ने कहा कि बस की टक्कर दोपहिया वाहन से हुई थी, जो बस के नीचे फंस गया था। इसी से चिंगारी निकलने की आशंका है। उन्होंने कहा कि फोरेंसिक साइंस लैब (FSL) की टीम आग लगने के सटीक कारण का पता लगाने में जुटी है। साथ ही, लापता यात्रियों की पहचान और पीड़ितों के परिवारों से संपर्क किया जा रहा है।

मुख्यमंत्री ने जताया शोक, जांच के दिए आदेश

आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन. चंद्रबाबू नायडू (Chief Minister N. Chandrababu Naidu) ने इस भीषण हादसे पर गहरा शोक व्यक्त किया। उन्होंने मृतकों के परिवारों के प्रति संवेदना जताई और जिला अधिकारियों को घायलों को बेहतर चिकित्सा सुविधा देने के निर्देश दिए। सीएम ने कहा कि घटना की पूरी जांच कर यह पता लगाया जाएगा कि सुरक्षा में कोई चूक हुई या नहीं।

ये भी पढ़ेंः Passport: इन 3 लोगों को पासपोर्ट की जरूरत नहीं, बिना पासपोर्ट घूमते हैं दुनिया

राजस्थान में भी हुआ था ऐसा अग्निकांड

यह हादसा राजस्थान में हुए एक और भीषण बस अग्निकांड के महज एक हफ्ते बाद हुआ है। 14 अक्टूबर को जैसलमेर से जोधपुर जा रही एक बस में आग लगने से तीन बच्चों सहित 22 लोगों की मौत हो गई थी। उस मामले में जांच में सामने आया था कि एयर-कंडीशनिंग सिस्टम में शॉर्ट सर्किट और गैस रिसाव के कारण आग लगी थी।