How To Start A Blog And Make It Successful

ब्लॉग शुरू करने और सफल बनाने के तरीके | How To Start A Blog And Make It Successful

Trending एजुकेशन बिजनेस
Spread the love

Blogging Tips: एक सफल ब्लॉगर बनने से पहले आपको ब्लॉगिंग (Blogging) के बारे में सब कुछ पता होना चाहिए। जैसे आप अपना ब्लॉग कैसे बना सकते हैं। ब्लॉगिंग से रेवेन्यू (Revenue) कैसे जनरेट कर सकते हैं आदि। अगर आप भी एक सक्सेसफुल ब्लॉगर (Successful Bloggers) बनना चाहते हैं, तो इस आर्टिकल को अंत तक पढ़ें और ब्लॉगिंग क्या है और कैसे करें, इसके प्रकार और एक सफल ब्लॉगर कैसे बनें सब कुछ जानकर आप अपना ब्लॉग शुरू कर सकते हैं।
ये भी पढ़ेः भारत और विदेश में यात्रा के लिए सुझाव | Tips For Traveling In India And Abroad

Pic Social Media

आज का युग डिजिटल युग (Digital Era) है। आज कई लोग डिजिटली अपनी प्रेसेंस को बढ़ाकर लाखों रुपये महीने में कमा रहे हैं। डिजिटल रूप से कमाई करने के बहुत से तरीके हैं। जैसे सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसिंग, एफिलिएट मार्केटिंग, ब्लॉगिंग आदि। यदि आप देखें, तो ऐसे कई लोग हैं, जो सिर्फ ब्लॉगिंग करके हर महीने लाखों रुपये कमा रहे हैं। यही कारण है कि कई आज कई लोग ब्लॉगिंग को अपना करियर बनाना चाहते हैं।

क्या होता है ब्लॉग ?

ब्लॉग एक ऑनलाइन प्लेटफ़ॉर्म है जहां आप नियमित रूप से सामग्री प्रकाशित और साझा कर सकते हैं। यह एक डिजिटल जर्नल या ऑनलाइन डायरी के रूप में कार्य करता है, जिससे लोग विभिन्न विषयों पर विचार, अनुभव, ट्यूटोरियल या राय व्यक्त कर सकते हैं।

वे कई विषयों को कवर कर सकते हैं, लेखकों को दूसरों से जुड़ने के लिए एक स्थान प्रदान कर सकते हैं, और प्रकाशित सामग्री के इर्द-गिर्द एक समुदाय बना सकते हैं। पाठ, चित्र, वीडियो और इंटरैक्टिव तत्वों को शामिल करने की क्षमता के साथ, ब्लॉग जानकारी साझा करने और एक ऑनलाइन समुदाय को बढ़ावा देने के लिए एक गतिशील और सुलभ संसाधन प्रदान करते हैं।

ब्लॉग के प्रकार

पर्सनल ब्लॉग

पर्सनल ब्लॉग नाम से ही स्पष्ट है कि इस प्रकार का ब्लॉग किसी व्यक्ति द्वारा चलाया जाता है। ऐसे व्यक्ति अपने अनुभवों आदि के बारे में इस ब्लॉग के द्वारा जानकारी देते हैं। आपने कई सारे सेलेब्रिटीज़ से जुड़े पर्सनल ब्लॉग देखे होंगे। जैसे- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का https://www.narendramodi.in/ नाम से पर्सनल ब्लॉग हैं, इसी प्रकार अधिकतर लोग अपने नाम से इस तरह के ब्लॉग लिखते हैं।

बिजनेस ब्लॉग

इस प्रकार के ब्लॉग किसी कंपनी या संस्था से जुड़े होते हैं। इन ब्लॉग पर कम्पनियां अपने प्रोडक्ट या सर्विस की जानकारी डालते हैं। अधिकतर कम्पनियों में ब्लॉग को मैनेज करने के लिए कुछ लोग हायर किये जाते हैं। इन ब्लॉग पर कंपनियां अपने प्रोडक्ट और सर्विसेज की जानकारी डालते हैं। इनमें या तो आप उनको खरीद सकते हैं या इसके बारे में और जानकारी प्राप्त करने के लिए कंपनी से संपर्क कर सकते हैं।

निश ब्लॉग

निश का मतलब कैटेगरी से होता है। इस तरह के ब्लॉग्स किसी एक कैटेगरी से रिलेटेड होते हैं, जैसे टेक्नॉलजी, एजुकेशन, फाइनेंस, ट्रेवलिंग आदि। जब आप निश (Niche) ब्लॉग पर जाते हैं, तो आपको सिर्फ उसी निश (Niche) से जुड़ी जानकारी इस ब्लॉग पर मिलती है। इस तरह के ब्लॉग का फायदा यह होता है कि इन पर स्पेसिफिक ऑडियंस ही मिलती है।

एफिलिएट ब्लॉग

एफिलिएट ब्लॉग भी एक तरह का ब्लॉग होता है, जिसमें ब्लॉग अलग-अलग कंपनियों और संस्थाओं का प्रमोशन करते हैं। वे अपने ब्लॉग पर उनके प्रोडक्ट और सर्विसेज के बारे में लिखते हैं। इसके बदले कंपनियां इन ब्लॉगर को कमीशन देती है।

Pic Social Media

न्यूज ब्लॉग

इस प्रकार के ब्लॉग में आपको राष्ट्रीय, अंतर्राष्ट्रीय, खेल, बिज़नेस और लोकल न्यूज़ मिलती हैं। जितने भी न्यूज़ चैनल हैं, वे सभी इसी प्रकार का ब्लॉग चलाते हैं।

ये भी पढ़ेः छोटे व्यवसाय शुरू करने और बढ़ाने के सुझाव | Tips For Starting And Growing A Small Business

हाऊ टू गाइड ब्लॉग

कई सारे ब्लॉग आपने देखे होंगे, जिसमें आपको प्रॉब्लम रिलेटेड ब्लॉग्स मिलते हैं, इनके ब्लॉग की हैडलाइन “हाऊ टू” से शुरू होती है। इन ब्लॉग में ऑडियंस की प्रॉब्लम और उनके सोल्यूशन की बात की जाती है।

केस स्टडी ब्लॉग

कई सारे ब्लॉग रिलेटेड इंडस्ट्रीज़ की केस स्टडी पर आधारित होते हैं। इनमें किसी कंपनी या ब्रांड की सफलता या असफलता, किसी इंसान की सफलता या असफलता और किसी घटना की केस स्टडी बताई जाती है।

इंटरव्यू ब्लॉग

कई सारे ब्लॉग्स ऐसे होते हैं, जिनमें सिर्फ इंटरव्यूज़ होते हैं। इसमें कई सारे सफल लोगों का इंटरव्यू लिया जाता है और उसे ब्लॉग फॉर्मेट में पोस्ट किया जाता है।

Pic Social Media

ब्लॉग बनाने के लिए जरूरतें

ब्लॉग वेबसाइट बनाएं

इसके लिए आपको सबसे पहले अपना एक ब्लॉग बनाना होगा, इसके लिए आप Blogger या WordPress का इस्तेमाल कर सकते हैं। इन पर आप आसानी से अपनी थीम वगैरह चुन कर अपना ब्लॉग क्रिएट कर सकते हैं।

अपनी कैटेगरी तय करें

ब्लॉग क्रिएट करने के बाद आप ऊपर बताएं ब्लॉग के टाइप में से अपनी कैटेगरी का चयन करें और उसके बाद आप किस प्रकार के ब्लॉग लिखेंगे, इसका निर्धारण करें।

निरंतरता बनाए रखें

अब आपको अपने ब्लॉग पर लगातार कंटेंट पोस्ट करना होगा, जब आप ब्लॉग में निरंतरता रखते हैं, तभी आपके ब्लॉग पर ज्यादा से ज्यादा रीडर आते हैं।

सोशल मीडिया पर प्रमोट करें

आप अपने ब्लॉग को प्रमोट करने के लिए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म का सहारा ले सकते हैं। आप ट्विटर, फेसबुक, इंस्टाग्राम और कोरा पर अपने ब्लॉग की लिंक पोस्ट कर सकते हैं।

यूनिक कंटेंट

इसमें सबसे जरूरी है कि आपका कंटेंट यूनिक हो। आपको अपने ब्लॉग का कंटेंट और इमेज भी ऐसी हों, जिन पर कॉपीराइट ना लगा हो।

सफल ब्लॉगर बनने के कुछ टिप्स

Pic Social Media

कन्सिस्टन्सी

आप अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर कभी कभी ही पोस्ट करते हैं, तो हो सकता है कि आपके प्लेटफॉर्म पर बहुत कम लाइक आये। ब्लॉग में सक्सेसफुल होने के लिए यह ज़रूरी है कि आप लगातार कंटेंट लिखें। इसके साथ ही आपको धैर्य भी रखना होगा, जब आप लगातार कंटेंट लिखते जाएंगे, तब एक समय ऐसा आएगा, जब आपके ब्लॉग पर इंगेजमेंट बहुत बढ़ जाएगा।

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म का सहारा

आपको सफल ब्लॉगर होने के लिए अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म का सहारा लेना होगा। जब भी आप कोई ब्लॉग लिखते हैं, तो उसकी लिंक को आप अपने अलग अलग सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर पोस्ट कर सकते हैं। इससे आप ऑर्गेनिक तरीके से इंगेजमेंट बढ़ा सकते हैं।

गूगल ऐडसेंस का इस्तेमाल

आपको ऐडसेंस का भी इस्तेमाल करना चाहिए। जब आप ऐडसेंस के लिए अप्लाई करते हैं, तो ऐड-सेंस आपके ब्लॉग के लिए विज्ञापन देता है, जिसके द्वारा आप कमाई कर सकते हैं।