कितने अमीर हैं मुंबई इंडियंस के कप्तान हार्दिक पंड्या? जीते हैं ऐसी लग्जरी लाइफ

क्रिकेट WC खेल
Spread the love

IPL 2024: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 17वें सीजन की शुरुआत 22 मार्च से होने जा रही है और इस सीजन जो सबसे बड़ा बदलाव देखने को मिला है वो है मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के कप्तान के तौर पर रोहित की जगह हार्दिक (Hardik) का कप्तान बनना।
ये भी पढ़ेः अरे ये क्या.. T-20 वर्ल्ड कप नहीं खेलेंगे विराट कोहली?

Pic Social Media

ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करने के लिए tau.id/2iy6f लिंक पर क्लिक करें

आईपीएल 2024 की नीलामी से पहले मुंबई ने हार्दिक (Hardik) को गुजरात से 15 करोड़ में ट्रेड कर पहले टीम में शामिल किया। फिर 5 बार मुंबई को चैंपियन बनाने वाले रोहित शर्मा को हटाकर हार्दिक को कप्तानी दे डाली। जिसके बाद से काफी विवाद भी हुआ। लेकिन अब रोहित इस सीजन हार्दिक की कप्तानी में खेलते हुए नजर आएंगे।

लेकिन हम आपको इस लेख के माध्यम से बताते है कि मुंबई (Mumbai) के नए कप्तान की कुल संपति कितनी है? और उन्हें किस तरह का जीवन जीना पसंद है।

Pic Social Media

भारतीय क्रिकेटर हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) का जन्म 11 अक्टूबर 1993 को गुजरात के सूरत में हुआ था। उनका पूरा नाम हार्दिक हिमांशु पांड्या है। हार्दिक के पिता का नाम हिमांशु पांड्या है, जो कार इंश्योरंस का काम किया करते थे। उनकी मां का नाम नलिनी पांड्या है, जो कि हाउसवाइफ है। हार्दिक के बड़े भाई क्रृणाल पांड्या भी एक क्रिकेटर हैं और भारतीय टीम के लिए खेल चुके हैं।

हार्दिक के पिता को क्रिकेट बेहद पसंद है। वह टीम इंडिया का कोई भी मैच मिस नहीं करते थे। उन्होंने अपने दोनों बेटों को क्रिकेटर बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ी और फुल सपोर्ट किया। वहीं, जनवरी 2020 में हार्दिक पांड्या ने सर्बियाई भारतीय अभिनेत्री नताशा स्टेनकोविक (Natasa Stankovic) से शादी की थी। उनका एक बेटा है, जिसका नाम अगस्त्य पांड्या है।

Pic Social Media

हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) को बचपन से ही क्रिकेट के प्रति लगाव था और पढ़ाई में बिल्कुल मन नहीं लगता था। उन्होंने बड़ौदा के एमके हाई स्कूल से 9वीं कक्षा तक पढ़ाई की है। इसके बाद उन्होंने पढ़ाई छोड़ दी और क्रिकेट प्रैक्टिस पर ही पूरा ध्यान दिया।

हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) ने अपने घरेलू क्रिकेट करियर की शुरुआत 2013 में बड़ौदा क्रिकेट टीम के साथ की थी। उन्होंने 2013-14 में बड़ौदा को सयैद मुश्ताक अली ट्राफी जीतने में अहम भूमिका निभाई थी। उन्होंने अपने पहले मैच में बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए 11 रन देकर तीन विकेट अपने नाम किये। इसके बाद हार्दिक ने 8 नवंबर 2014 को विजय हजारे ट्रॉफी में गुजरात के खिलाफ लिस्ट ए क्रिकेट की शुरुआत की थी। उस मैच में उन्होंने 69 रनों की शानदार पारी खेली थी। जिसमें उन्होंने 6 चौके और दो छक्के लगाया था।

Pic Social Media

घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन करने के बाद हार्दिक पांड्या को आईपीएल में खेलने का मौका मिला। 2015 में आईपीएल टीम मुंबई इंडियंस ने उन्हें 10 लाख के बेस प्राइस पर खरीदा था। हालांकि, उस सीजन में उनका प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा था, लेकिन बाद में जितने भी आईपीएल के सीजन हुए उनमें उनका प्रदर्शन काफी शानदार रहा।

पांड्या 2015 से 2021 तक आईपीएल में मुंबई इंडियंस के लिए खेले। आईपीएल 2022 की नीलामी से पहले मुंबई इंडियंस ने पांड्या को रिलीज कर दिया था। उसके बाद गुजरात टाइटंस ने मेगा ऑक्शन में हार्दिक पांड्या को 15 करोड़ रुपये की मोटी रकम देकर अपने टीम में शामिल किया और टीम का कप्तान बनाया। 2022 में पांड्या ने अपनी कप्तानी में पहले ही सीजन में गुजरात टाइटंस को आईपीएल खिताब जीताया।

हार्दिक पंड्या की कुल संपति

हार्दिक पांड्या ने जो आज मुकाम हासिल किया हैं, वो उनकी मेहनत का ही नतीजा है। हार्दिक पांड्या की कुल संपत्ति 91 करोड़ रुपये हैं। पिछले 5 सालों में उनकी संपत्ति में काफी इजाफा हुआ है। उनकी ये कमाई आईपीएल और बीसीसीआई से मिलने वाली फीस से हैं।

हार्दिक पांड्या को टीम इंडिया का फ्यूचर कैप्टन माना जा रहा है। हाल फिलहाल में रोहित शर्मा की गैरमौजूदगी में पांड्या ने लिमिटेड ओवर की कप्तानी की थी, जहां उन्होंने भारत को जीत भी दिलाई। इस सालाना कॉन्ट्रैक्ट में BCCI ने हार्दिक को ग्रेड-C से ग्रेड-B में प्रमोट किया। ऐसे में अब उन्हें बीसीसीआई की ओर से सालाना 5 करोड़ रुपये की सैलरी मिलेगी।

Pic Social Media

हार्दिक के पास है इतने करोड़ का घर और गाड़ी

हार्दिक पांड्या ने गुजरात में एक घर खरीदा था, जिसकी कीमत 3 करोड़ रुपये तक आंकी गई है। इसके अलावा हार्दिक पांड्या के पास कई पास कई लग्जरी गाड़ियां हैं। उनके पास लैम्बोर्गिनी (4 करोड़) से लेकर रोल्स रॉयस (6.15 करोड़) तक है।

हार्दिक के पास है ये लग्जरी कार

  • Rolls Royce इसकी कीमत करीब 6.22 करोड़ रुपये है।
  • Range Rover Vogue जिसकी कीमत करीब 2.11 करोड़ रुपये है।
  • Mercedes G-wagon जिसकी कीमत 1.62 से 2.42 करोड़ है।
  • Audi A6 की कीमत 55.96 से लेकर 60.59 लाख रुपये है।
  • Jeep Compass की कीमत 17-18 लाख के करीब है।
Pic Social Media

हार्दिक पांड्या मौजूदा समय में भारत के बड़े खिलाड़ियों में गिने जाते हैं। ऐसे में उनके पास बड़े-बड़े ब्रांड्स की एंडॉर्समेंट हैं। Oppo, BoAt, PUBG, Monster, D:Fy, Hala Play, Gulf Oil, Sin Denim, Eume, Zaggle, Gillette, Dream11 जैसी बड़ी ब्रांड्स को एंडॉर्स करते हैं। खबरों की मानें, तो हार्दिक पांड्या इंस्टाग्राम पर एक स्पॉन्सर पोस्ट के लिए 66 लाख रुपये चार्ज करते हैं।

हार्दिक के क्रिकेट खेल की बात करे तो उन्होंने ने अभी तक 11 टेस्ट मैच में 532 रन बनाए है तो वहीं 86 वनडे में 1769 रन और 92 टी20 में 1348 रन बनाए है। तो वहीं 123 आईपीएल में 2309 रन बनाए है।