लाखों की भीड़ जुटाने वाले ‘बाबा बागेश्वर’ कितने अमीर ?

एंटरटेनमेंट
Spread the love

नीलम सिंह चौहान, ख़बरीमीडिया

पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री यानी बाबा बागेश्वर..जो इन दिनों देश में ही नहीं बल्कि विदेशों में भी मशहूर हैं। मध्यप्रदेश से लेकर दिल्ली-मुंबई..यहां तक की यूरोप में उनके चर्चे हैं। लेकिन क्या आपको मालूम हैं कि बाबा के पास कुल कितनी संपत्ति है।

आप जानकर हैरान हो जाएंगे कि मंच पर लाखों की भीड़ जुटाने वाले बाबा बागेश्वर के पास की हर महीने की कमाई  3.5 लाख रुपए तक है। बाबा रोजाना 8 हजार रुपए तक कमाते हैं। ये दावा मीडिया में छपी Report का

pic-social media

एक समय ऐसा था जब बागेश्वर की आर्थिक स्थिति बेहद खराब थी। एक समय ऐसा भी था जब उनके पास खाना खाने के लिए पैसे नहीं होते थे। सिर्फ एक कच्चा मकान था रहने के लिए, मकान भी ऐसा जो बरसात होने में टपकता था। धीरेंद्र शास्त्री 4 जुलाई 1996 को पैदा हुए थे। इनका पूरा परिवार  गड़ागंज में रहता था, जहां पर प्राचीन बागेश्वर धाम है। इनका पैतृक घर भी यही है।

pic-social media

पंडित धीरेंद्र शास्त्री का दावा

धीरेंद्र शास्त्री का ये दावा है कि वे लोगों के मन की इच्छा को पढ़ लेते हैं। यदि पंडित जी का कोई भक्त आपकी समस्या लेकर उनके पास जाता है तो वे पहले से ही उसे कागज में लिख लेते हैं और उनको समाधान भी बता देते हैं। बागेश्वर धाम के सरकार का ये कहना है ये ध्यान विधि का नतीजा है जो सनातन धर्म की सदियों पुरानी परंपरा है। आभासी शक्ति के जरिए वे भक्त की समस्या की जानकारी को एक पेपर में लिख लेते हैं। हनुमान जी की कृपा से सब सही हो जाता है। हनुमान जी की गदा की तरह दिखने वाला ये  मुगदर हेमसा बागेश्वर धाम के साथ ही रहता है। उनका कहना है कि इस मुगदर से उन्हें शक्तियां मिलती हैं, इसी बात को लेकर के विवाद बना हुआ है।

विवादों को लेकर बाबा का पुराना नाता

ये भी पढ़ें: केदारनाथ के रहस्यमयी शिवलिंग का वीडियो

बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र शास्त्री का विवादों से पुराना नाता रहा है। मध्य प्रदेश के धीरेंद्र शास्त्री सोशल मीडिया में बीते दिनों से सुर्खियों का विषय बने रहते हैं। बीते कुछ दिनों पहले नागपुर की एक संस्था ने उनकी चमत्कारी शक्तियों को चुनौती दी थी। इस संस्था ने बाबा को चैलेंज किया था कि वे अपनी शक्तियों को सार्वजनिक रूप से प्रमाणित करें, नहीं तो इनके खिलाफ एफआईआर तक कराई जाएगी। इसके बाद कई लोग खुलकर उनके समर्थन में आए थे। पंडित धीरेंद्र शास्त्री के बारे में ये खबरें तो आपने सुनी ही होंगी, लेकिन क्या आपको ये पता है इनकी नेटवर्थ कितनी है, और क्यों उनकी कथा में इतनी भीड़ आती है।

READ: bageshwardhamsarkar-dhirendrakrishnaShastri-khabrimedia-bababageshwar- khabrimedia, Latest Greater Noida News,Greater noida news, Noida Extension news, greater noida Society News,