कितनी अमीर हैं एक्ट्रेस कंगना रनौत..गाड़ी, बंगला सब की डिटेल पढ़िए

Trending चुनाव 2024 राजनीति
Spread the love

Kangana Ranaut Net Worth: देशभर में हो रहे लोकसभा चुनाव को लेकर हर तरफ चर्चाएं हो रही हैं। इस बार लोकसभा चुनाव 2024 में बीजेपी के प्रत्याशी के रूप में एक्ट्रेस कंगना रनौत (Kangana Ranaut) भी चुनावी मैदान में हैं। एक्ट्रेस कंगना रनौत को लेकर खूब चर्चा हो रही हैं। आइए इस खबर में जानते हैं कि एक्ट्रेस कंगना रनौत की संपत्ति कितनी है।

ख़बरीमीडिया के Youtube चैनल को फौलो करें।

ये भी पढे़ंः अस्तित्व बचाने की कोशिश कर रहे हैं राहुल-अखिलेश: CM धामी

Pic Social media

आपको बता दें कि एक्ट्रेस कंगना रनौत (Actress Kangana Ranaut) कुल 91.50 करोड़ रुपये की चल और अचल संपत्ति की मालकिन हैं। उनके पास 28.73 करोड़ रुपये की चल संपत्ति और 62.92 करोड़ रुपये की अचल संपत्ति है। कंगना रनौत की आयकर रिटर्न के आंकड़ों को देखें तो पिछले 5 सालों में उन्होंने 50 करोड़ से ज्यादा की आय दिखाई है। कंगना रनौत ने साल 2022-23 में 4.12 करोड़ रुपये से अधिक आय की, जबकि साल 2018-19 में उनकी आय 12.09 करोड़ रुपये थी। साल 2019-20 में कंगना ने 10.31 करोड़ रुपये से ज्यादा की आय की। साल 2020-21 में कंगना रनौत ने 11.95 करोड़ रुपये कमाए, तो वहीं साल 2021-22 में कंगना ने 12.30 करोड़ रुपये कमाई।

कितना है सोना-चांदी

आपको बता दें कि एक्ट्रेस कंगना रनौत (Actress Kangana Ranaut) के पास 6 किलो 700 ग्राम के सोने के गहने हैं। सोने के गहनों की कीमत 5 करोड़ रुपये के आस पास है। कंगना के पास 60 किलो चांदी भी है, जिसकी कीमत 50 लाख रुपये है। इनमें चांदी के बर्तन और गहने दोनों शामिल हैं। कंगना रनौत के पास 3 करोड़ रुपये के हीरे के गहने हैं।
कंगना के पास बीएमडब्ल्यू कार भी है, जिसकी कीमत 98 लाख रुपये है। इसके साथ ही उनके पास मर्सिडीज़-बेंज (Mercedes-Benz) भी है। इस मर्सिडीज़ बेंज की कीमत 58 लाख रुपये है। कंगना रनौत के पास 3.91 करोड़ रुपये की मर्सिडीज़ मेबैक भी है।

ये भी पढ़ेंः PM मोदी संग CM योगी..काशी की ऐसी भगवा तस्वीरें आपने नहीं देखी होंगी

Pic Social media

जानिए कितना है कर्ज

एक्ट्रेस कंगना रनौत के पास दो लाख रुपये कैश और 53 हजार रुपये की कीमत का वेस्पा स्कूटर है। कंगना रनौत पर 17.38 करोड़ रुपये का कर्ज भी है। उनके पास 28.73 करोड़ रुपये की चल संपत्ति और 62.92 करोड़ रुपये की अचल संपत्ति है। इस तरह कंगना रनौत कुल 91.5 करोड़ रुपये की चल और अचल संपत्ति है। कंगना रनौत के खिलाफ 8 आपराधिक मामले भी दर्ज हैं।

एलआईसी में भी निवेश

आपको बता दें कि कंगना ने एलआईसी (LIC) में भी खूब निवेश किया हुआ है। उनके पास एलआईसी की कुल 50 पॉलिसी हैं। जिनमें 10 लाख रुपये की 49 और पांच लाख रुपये की एक पॉलिसी है। कंगना रनौत ने मणिकर्णिका फिल्म्स प्राइवेट लिमिटेड में 99990 रुपये के 9999 शेयर भी लिए हुए हैं। 1.20 करोड रुपये का कैपिटल इन्वेस्टमेंट भी है। मुंबई के पाली हिल इलाके में कंगन के पास 21 करोड़ रुपये से ज्यादा की कीमत का घर मौजूद है।

साथ ही मनाली में उनके घर की कीमत ढाई करोड़ रुपये के आस पास है। पंजाब (Punjab) के जीरकपुर में 2.43 करोड़ रुपये की रियल एस्टेट संपत्ति है। कंगना के मुंबई वाले घर की मौजूदा मार्केट वैल्यू 23 करोड़ रुपये से ज्यादा और मनाली के घर की वैल्यू 4.97 करोड़ रुपये से अधिक है।

कंगना रनौत के पास पश्चिम मुंबई के कर में 15 करोड़ पैसे ज्यादा की कीमत के फ्लैट हैं। इसके साथ ही कुल्लू में खसरा नंबर- दो की कीमत 95 लाख और 1.30 करोड़ की है। मुंबई के गोरेगांव की आईडीबीआई बैंक शाखा में 1.07 करोड़ रुपये जमा है। साथ ही बैंक के अन्य शाखा में उनके खाते में 22 लाख रुपये से ज्यादा की रकम है।