Hotel

Hotel: बंगाल से आए पिता-पुत्र को होटल ने नहीं दिया रूम, वजह जान हैरान रह जाएंगे

Trending नोएडा
Spread the love

Hotel: नोएडा में पिता-पुत्र को होटल ने ठहराने से किया मना, पढ़िए पूरा मामला…

Noida News: नोएडा के सेक्टर-44 में एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है, जहां पश्चिम बंगाल (West Bengal) से आए एक पिता और उनके 14 वर्षीय बेटे को ओयो होटल (Oyo Hotel) में ठहरने से मना कर दिया गया। होटल रिसेप्शनिस्ट ने उन्हें बांग्लादेशी समझकर उनकी बुकिंग रद्द (Booking Cancelled) कर दी। यह घटना मंगलवार को हुई, जब पिता-पुत्र एक स्केटिंग चैंपियनशिप में भाग लेने के लिए कोलकाता के न्यू टाउन से नोएडा आए थे। पढ़िए पूरी खबर…

Pic Social Media

बांग्लादेशी समझकर रद्द की बुकिंग

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, 14 वर्षीय राष्ट्रीय स्तर के स्केटर और उनके पिता स्केटिंग चैंपियनशिप में हिस्सा लेने के लिए नोएडा पहुंचे थे। उन्होंने पहले से सेक्टर-44 स्थित ओयो होटल में बुकिंग कर रखी थी। होटल पहुंचने पर रिसेप्शनिस्ट ने कहा कि 15 अगस्त तक बांग्लादेश, पंजाब और जम्मू-कश्मीर के लोगों को ठहरने की अनुमति नहीं है। पिता ने विरोध किया और स्पष्ट किया कि वे पश्चिम बंगाल से हैं, न कि बांग्लादेश से, लेकिन रिसेप्शनिस्ट ने उनकी बात नहीं मानी और कहा, ‘बंगाल और बांग्लादेश एक ही बात है।’

ये भी पढ़ेंः Bengaluru: बेंगलुरु में किराए पर घर लेना हुआ मुश्किल, जानिए क्यों?

मजबूरी में दूसरा होटल ढूंढा

पिता ने कहा कि रिसेप्शनिस्ट ने उनकी बुकिंग रद्द कर दी और उन्हें होटल से बाहर निकालने की धमकी दी। उनके पास मौजूद पहचान पत्र दिखाने के बावजूद उन्हें ठहरने की अनुमति नहीं दी गई। मजबूरी में उन्हें सेक्टर-49 में एक अन्य होटल में ठहरना पड़ा, जो स्केटिंग रिंक से काफी दूर था। इस कारण उन्हें चैंपियनशिप के लिए निर्धारित पंजीकरण समय पर पहुंचने में असुविधा हुई। पिता ने ओयो के कस्टमर केयर से संपर्क किया, जहां कई कॉल के बाद उन्हें 7-10 दिनों में रिफंड का आश्वासन दिया गया।

Pic Social Media

ओयो ने होटल को सूची से हटाया

घटना की जानकारी मिलने पर ओयो ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मीरा इटर्निटी होटल को अपनी प्लेटफॉर्म से हटा दिया और मामले की आंतरिक जांच शुरू की। ओयो ने बयान जारी कर कहा, ‘हमने होटलों को इस तरह के किसी भी प्रतिबंधात्मक निर्देश नहीं दिए हैं और हम किसी भी प्रकार के भेदभाव का समर्थन नहीं करते।’ कंपनी ने पीड़ित परिवार से माफी भी मांगी।

ये भी पढ़ेंः Nagpur: कलयुगी बेटे की करतूत का वीडियो देखिए, कैसे बाप को…!

पुलिस ने खारिज किया दावा

नोएडा के डिप्टी कमिश्नर ऑफ पुलिस यमुना प्रसाद (Yamuna Prasad) ने स्पष्ट किया कि पुलिस ने बंगाल या किसी अन्य भारतीय राज्य के लोगों को होटल में ठहरने से रोकने का कोई निर्देश जारी नहीं किया है। उन्होंने कहा, ‘होटलों को बांग्लादेशी नागरिकों के पहचान पत्र और वीजा दस्तावेज जांचने के लिए कहा गया है, लेकिन वैध दस्तावेजों के साथ किसी को भी ठहरने से मना करने का कोई आदेश नहीं है।’ DCP ने यह भी कहा कि इस मामले में पुलिस को कोई औपचारिक शिकायत प्राप्त नहीं हुई है।