Hotel Sell: हाल ही में एक अजीबोगरीब मामला अमेरिका से सामने आया है, जहां कोई भी व्यक्ति 75 करोड़ रुपये की प्रॉपर्टी महज 875 रुपये में खरीद सकता है।
Hotel Sell: आज के समय में प्रॉपर्टी खरीदने (Buying a Property) का सपना हर किसी का होता है, लेकिन कई बार लोग सस्ती प्रॉपर्टी के लिए भी मौके की तलाश करते रहते हैं। हाल ही में एक अजीबोगरीब मामला अमेरिका (America) से सामने आया है, जहां कोई भी व्यक्ति 75 करोड़ रुपये की प्रॉपर्टी (Property) महज 875 रुपये में खरीद सकता है, लेकिन इसके लिए एक शर्त है। पढ़िए पूरी खबर…
ये भी पढे़ः Zomato: ज़ोमेटो का बदलने जा रहा है नाम..जल्दी से नोट कर लीजिए

ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25
कोलोराडो का होटल, जिसे 10 डॉलर में मिलेगा
यह मामला अमेरिका के कोलोराडो (Colorado) राज्य के डेनवर शहर से जुड़ा हुआ है, जहां एक होटल चर्चा का विषय बना हुआ है। स्थानीय डेनवर सिटी प्रशासन ने करीब दो साल पहले इस होटल को 90 लाख डॉलर (लगभग 75 करोड़ रुपये) में खरीदा था। अब प्रशासन इसे मात्र 10 डॉलर यानी लगभग 875 रुपये में बेचने जा रहा है।
क्या है शर्त?
इस होटल को खरीदने वाले व्यक्ति को इसे पूरी तरह से रेनोवेट (मरम्मत) करना होगा और बाद में इसे बेघर और गरीब लोगों के लिए आवास के रूप में बदलने की जिम्मेदारी होगी। होटल की चार मंजिलों में कुल 96 कमरे हैं।
बेघर लोगों के लिए योजना
डेनवर सिटी प्रशासन (Denver City Administration) ने यह होटल गरीब और बेघर लोगों के लिए आवास की व्यवस्था बनाने के उद्देश्य से खरीदा था, खासतौर पर उन लोगों के लिए जिनकी आमदनी उस इलाके की औसत आय के 30 प्रतिशत या उससे भी कम है।
डेनवर पोस्ट के अनुसार, इस होटल को खरीदने की घोषणा मई 2021 में की गई थी, जब डेनवर के मेयर माइकल हैंकॉक और कांग्रेसवुमन डायना डीगेट ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में इसका ऐलान किया था। हालांकि, 27 महीने बाद अगस्त 2023 में यह डील पूरी हो पाई। तब से यह होटल बंद पड़ा है।
विकास की प्रक्रिया
FOX31 के मुताबिक, डेनवर डिपार्टमेंट ऑफ हाउसिंग स्टेबिलिटी के प्रवक्ता डेरेक वुडबरी (Derek Woodbury) ने बताया कि इस प्रोजेक्ट के लिए डेवलपमेंट पार्टनर चुनने की प्रक्रिया जारी है और आवेदनकर्ताओं की समीक्षा की जा रही है। चुने गए डेवलपर के साथ एक ‘कॉन्ट्रैक्ट’ साइन किया जाएगा, जिसे बाद में डेनवर सिटी काउंसिल की मंजूरी के लिए भेजा जाएगा।
ये भी पढ़ेः UPI Payment: अगर गलत खाते में पैसा चला जाए तो ऐसे तुरंत पाएं रिफंड
कॉन्ट्रैक्ट की शर्तें
स्थानीय प्रशासन द्वारा साझा किए गए प्रपोजल के मुताबिक, यह इमारत ‘जैसी है, वैसी स्थिति’ में बेची जाएगी और इसे अगले 99 सालों तक इनकम रिस्ट्रिक्टेड हाउसिंग के तौर पर संचालित करना होगा। वुडबरी ने उम्मीद जताई है कि इस साल के अंत तक यह प्रक्रिया पूरी कर ली जाएगी।

