Holi Special Trains: होली पर घर जाने वाले स्पेशल ट्रेनों की लिस्ट देख लीजिए

TOP स्टोरी Trending दिल्ली दिल्ली NCR
Spread the love

Holi Special Trains: अगर आप भी होली के खास मौके पर अपने घर जाना चाह रहे हैं और ट्रेन में टिकट नहीं मिल रही है तो यह खास खबर आपके ही लिए है। आपको बता दें कि होली (Holi) के मौके पर यात्रियों की भीड़ को ध्यान में रखते हुए उत्तर रेलवे द्वारा विशेष रेलगाड़ियां चलाई जाएंगी। इस कड़ी में छह विशेष रेलगाड़ियों (Special Trains) की घोषणा कर दी गई है। जल्द ही अन्य के परिचालन को लेकर भी अनुमति मिल सकती है।

ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करने के लिए tau.id/2iy6f लिंक पर क्लिक करें

ये भी पढ़ेंः नोएडा के इन गांवों तक पहुंचेगी मेट्रो, सीएम योगी ने दिया बड़ा तोहफा

Pic Social media

रेलवे सूत्रों के मुताबिक नई दिल्ली से उधमपुर (Shaheed Captain Tushar Mahajan Railway Station) के बीच विशेष रेलगाड़ी (04033/04034) का परिचालन होगा। नई दिल्ली से यह गाड़ी 22 और 29 मार्च को उधमपुर के लिए चलेगी, तो वहीं 23 और 30 मार्च को यह गाड़ी उधमपुर से वापसी करेगी।

नई दिल्ली (New Delhi) से कटरा के लिए स्पेशल ट्रेन (04075/04076) चलाई जाएगी। नई दिल्ली से यह गाड़ी 24 से 31 मार्च के बीच प्रत्येक बुधवार और रविवार को चलेगी। वहीं, वापसी में कटरा से यह गाड़ी 25 से 1 अप्रैल के बीच प्रत्येक गुरुवार और सोमवार को चलेगी। दोनों दिशाओं में यह गाड़ी कुल 6 चक्कर लगाएगी।

दिल्ली से बनारस के लिए स्पेशल ट्रेन (04080/04079) द्वारा कुल 10 चक्कर लगाए जाएंगे। दिल्ली से यह गाड़ी 21 से 30 मार्च के बीच सोमवार, गुरुवार और शनिवार को चलेगी। वहीं, बनारस से यह गाड़ी 22 से 31 मार्च के बीच प्रत्येक मंगलवार, शुक्रवार और रविवार को चलेगी।

20 मार्च से चलेंगी होली पर विशेष बसें

नोएडा के मोरना स्थित नोएडा डिपो से होली पर स्पेशल बसें 20 मार्च से चलेंगी। बीते सालों की ही तरह इस बार भी पहले से भी ज्यादा बसें चक्कर लगाएंगी। दस दिन तक नोएडा डिपो से 24 घंटे बसें मिलेंगी। डिपो से लंबी दूरी की बसें भी चलाई जाएंगी।

डिपो के सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक नरेश पाल सिंह ने बताया कि होली पर समीप स्थित शहरों की बसें तीन से चार और दूर के क्षेत्रों की बसें दो-दो अतिरिक्त चक्कर लगाएंगी। डिपो से प्रयागराज, वाराणसी और गोरखपुर के लिए बस की सुविधा मिलेगी।