Paris Olympic

Paris Olympic में हॉकी इंडिया का शानदार परफॉर्मेंस, ब्रिटेन को हराकर सेमीफाइनल में ली इंट्री

Trending खेल
Spread the love

Paris Olympic में हॉकी के सेमीफाइनल में पहुंचा भारत

Paris Olympic: पेरिस में हो रहे ओलिंपिक 2024 से भारत के लिए बड़ी और खुश कर देने वाली खबर आ रही है। आपको बता दें कि भारतीय हॉकी टीम (Indian Hockey Team) ने ब्रिटेन को हराकर सेमीफाइनल (Semi-finals) में जगह बना ली है। भारतीय पुरुष हॉकी के पहले क्वार्टर फाइनल में ब्रिटेन को हराकर ओलंपिक में लगातार दूसरी बार सेमीफाइनल में एंट्री की है। फुलटाइम तक मुकाबला 1-1 की बराबरी पर रहा, जिसके बाद नतीजा पेनल्टी शूटआउट में निकला। भारत ने शूटआउट 4-2 से अपने नाम कर लिया। अनुभवी गोलकीपर पीआर श्रीजेश (Sreejesh) एक बार फिर भारत को जीत दिलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाए। उन्होंने शूटआउट में इंग्लैंड के दो गोल बचाए। कप्तान हरमनप्रीत सिंह, सुखजीत सिंह, ललित उपाध्याय और राजकुमार पाल ने गोल किए। वहीं, ब्रिटेन के लिए जेम्स अलबेरी और जाक वालांस ने गोल किए।
ये भी पढे़ंः HDFC बैंक से UPI करने वाले, पहले जरूरी खबर पढ़िए

Pic Social media

10 खिलाड़ियों के साथ भारत ने खेला मुकाबला

आपको बता दें कि मैच के पहले क्वार्टर में कोई गोल नहीं हुआ। लेकिन 17वें मिनट में भारत को उस समय बड़ा झटका लगा, जब अमित रोहितदास को रेड कार्ड दे दिया गया। और उन्हें मैदान से बाहर जाना पड़ा। भारत को बाकी मुकाबला 10 खिलाड़ियों के साथ ही खेलना पड़ा। कप्तान हरमनप्रीत ने मुकाबले में भारत का खाता खोला। भारत को 22वें मिनट में पेनल्टी कॉर्नर मिला, जिसपर हरमनप्रीत ने गोल में बदल दिया। आपको बता दें कि यह कप्तान हरमनप्रीत सिंह का पेरिस ओलंपिक में सातवां गोल था। हालांकि, ब्रिगेट ने कुछ देर बाद ही बराबरी कर ली। ली मॉर्टन ने 27वें मिनट गोल किया और दूसरा कार्टर समाप्त होने तक स्कोर 1-1 रहा।

ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25

ब्रिटेन ने 28 बार भारतीय गोल पर बोला हमला और मिली सिर्फ एक सफलता

इस मैच में भारतीय डिफेंस की भी जमकर तारीफ करनी होगी, 36 वर्षीय श्रीजेश की अगुवाई में ब्रिटेन के हर हमले का बचाव करते हुए उसे बढ़त नहीं बनाने दी। ब्रिटेन ने 28 बार भारतीय गोल पर हमला किया और सिर्फ एक ही बार सफल हो पाए। तीसरे क्वार्टर में भारतीय टीम फिर गेंद पर नियंत्रण के लिए जूझती नजर आई। ब्रिटेन ने पहले ही मिनट से आक्रामक खेल दिखाया और 36वें मिनट में उसे पेनल्टी कॉर्नर मिला जिस पर फर्लोंग का शॉट श्रीजेश ने बचा लिया। ब्रिटेन ने चौथे क्वार्टर में लगातार हमले बोलने का क्रम जारी रखा लेकिन भारत ने दस खिलाड़ी होने के बावजूज गोल नहीं गंवाया। तीसरे और चौथे क्वार्टर में किसी टीम ने गोल नहीं दागा।

ये भी पढे़ंः 52 साल बाद ओलंपिक में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को Hockey में दी शिकस्त

लगातार दूसरी बार सेमीफाइनल में भारतीय टीम

भारत की पुरुष हॉकी टीम ने टोक्यो ओलंपिक के इतिहास को फिर से दोहराया है। आपको बता दें कि भारतीय टीम ने साल 2021 में टोक्यो में क्वार्टर फाइनल में ब्रिटेन को हराकर सेमीफाइनल में एंट्री की थी। भारत ने तब ब्रिटेन को 3-1 से हराया था। भारतीय टीम को सेमीफाइनल में उसे बेल्जियम के हाथों हार झेलनी पड़ी थी। हालांकि, भारतीय टीम ने ब्रॉन्ज मेडल मुकाबले मे जर्मनी को मात देकर 41 साल के सूखे को समाप्त किया था। भारत अब पेरिस में अपने मेडल का कलर बदलने के लिए भरपूर कोशिश करेगा।