Hindon: नोएडा और ग्रेटर नोएडा को जोड़ने वाले हिंडन पुल को लेकर एक अच्छी खबर सामने आई है।
Hindon: नोएडा और ग्रेटर नोएडा को जोड़ने वाले हिंडन पुल (Hindon Bridge) को लेकर एक अच्छी खबर सामने आई है। पुल पर सड़क बनाने का काम अगले महीने से शुरू करने की तैयारी है। इसके लिए सेतु निगम (Bridge Corporation) ने टेंडर जारी कर दिया है, जिसमें इच्छुक एजेंसियां 2 जनवरी तक आवेदन कर सकती हैं। सड़क निर्माण के बाद दोनों शहरों के बीच आवागमन और अधिक सुगम हो जाएगा। पढ़िए पूरी खबर…

सेक्टर-146 के सामने बन रहा है हिंडन पुल
सेक्टर-146 के सामने हिंडन नदी (Hindon River) पर नोएडा और ग्रेटर नोएडा को जोड़ने के लिए पुल का निर्माण किया जा रहा है। कंक्रीट से ऊपर तक पुल का स्ट्रक्चर तैयार होने के बाद अब उस पर सड़क बिछाने की प्रक्रिया शुरू की जानी है। यह कार्य सेतु निगम द्वारा दूसरी एजेंसी से कराया जाएगा, जिसके चयन के लिए टेंडर प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।
दो परतों में बनेगी सड़क, 67 लाख से ज्यादा की लागत
चयनित एजेंसी पुल पर सड़क की दो परतें बिटुमिन और मैस्टिक बिछाने का काम करेगी। इस सड़क निर्माण पर करीब 67 लाख 57 हजार 460 रुपये की लागत आने का अनुमान है। अधिकारियों के अनुसार, सड़क बनने के बाद पुल को यातायात के लिए पूरी तरह तैयार किया जा सकेगा।
नोएडा और ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण कर रहे हैं निर्माण
अधिकारियों ने कहा कि इस पुल का निर्माण नोएडा और ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण मिलकर करा रहे हैं। वर्ष 2019 में जब इस परियोजना की शुरुआत हुई थी, तब इसकी अनुमानित लागत करीब 64 करोड़ रुपये तय की गई थी। अब सड़क निर्माण के साथ यह परियोजना अपने अंतिम चरण की ओर बढ़ रही है।
ये भी पढ़ेंः Noida: नोएडा एयरपोर्ट तक दौड़ेगी हाईस्पीड रेल, सूरजपुर, गाजियाबाद भी जुड़ेंगे
ग्रेटर नोएडा के सेक्टरों और गांवों की सड़कें भी होंगी दुरुस्त
हिंडन पुल (Hindon River) के साथ-साथ ग्रेटर नोएडा शहर के सेक्टरों और गांवों की सड़कों को भी सुधारा जाएगा। इस कार्य पर करीब 30 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे। इसके लिए कार्ययोजना तैयार कर टेंडर जारी कर दिए गए हैं और अगले दो महीनों में काम शुरू कराने की तैयारी है।
ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25
कई गांवों और सेक्टरों में होंगे विकास कार्य
प्राधिकरण के अधिकारियों के मुताबिक, निविदा प्रक्रिया पूरी होने के बाद ग्रेटर नोएडा वेस्ट के सुनपुरा गांव में इंटरलॉकिंग टाइल्स लगाने और सीसी सड़क को ऊंचा करने का काम किया जाएगा। मिलक लच्छी, रोजा जलालपुर, रोजा याकूबपुर और अच्छेजा गांव में सड़क रखरखाव का कार्य होगा। सलेमपुर गुर्जर गांव में इंटरलॉकिंग टाइल्स और नाली का निर्माण किया जाएगा।
ये भी पढ़ेंः Rail Ticket: आम आदमी को बड़ा झटका, ट्रेन टिकट खरीदने पर ज़्यादा कटेगी जेब
शहरी इलाकों में भी होगा सड़क और नाली सुधार
शहरी क्षेत्र में ऐस प्लेटिनम से एलजी गोलचक्कर तक 60 मीटर चौड़ी सड़क, 130 मीटर चौड़ी सड़क से जगत फार्म बाजार तक और 130 मीटर सड़क से सूरजपुर-कासना मार्ग के टी-पॉइंट तक नालियों के ऊपर प्रीकास्ट ढक्कन लगाए जाएंगे। इसके अलावा सेक्टर-16 में 60 मीटर चौड़ी सड़क के सर्विस मार्ग की मरम्मत और नाली को ढकने का काम किया जाएगा। बोड़ाकी एक्सटेंशन, सेक्टर फाई-3, सेक्टर डेल्टा-1, 2 और 3, सेक्टर अल्फा-2, सेक्टर बीटा-1 और सेक्टर नॉलेज पार्क-5 में भी सड़क और बुनियादी ढांचे से जुड़े कार्य किए जाएंगे।

