अरे ये क्या.. T-20 वर्ल्ड कप नहीं खेलेंगे विराट कोहली?

क्रिकेट WC खेल
Spread the love

T20 World Cup 2024: 1 जून से अमेरिका और वेस्टइंडीज की मेजबानी में खेले जाने वाले टी20 विश्वकप (T20 World Cup) से विराट कोहली (Virat Kohli) बाहर रह सकते है। कोहली पिछले कुछ महीनों से ब्रेक पर है। और इसी बीच कई मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि कोहली को चयनकर्ताओं इतने बड़े टूर्नामेंट (Tournament) से बाहर रखने का प्लान बना रहे है।
ये भी पढ़ेः चेन्नई की कप्तानी करेंगे रोहित शर्मा! इस खिलाड़ी के बयान ने मचाई खलबली

Pic Social Media

ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करने के लिए tau.id/2iy6f लिंक पर क्लिक करें

चयनकर्ता विराट कोहली (Virat Kohli) को 1 जून से शुरू होने जा रहे टी-20 वर्ल्ड कप में शामिल करने के इच्छुक नहीं हैं। चयनकर्ता किंग कोहली की टी-20 में स्थिति को लेकर दुविधा में हैं। टीम में तेजी से कई युवा प्लेयर्स आ रहे हैं, जो टी-20 की फटाफट स्टाइल में रन बनाते हैं। पहली गेंद से चौके-छक्के उड़ाते हैं, जो कोहली के एंकर रोल वाले खेल पर भारी पड़ रहा है।

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार कोहली सबसे छोटे फॉर्मेट में टीम की डिमांड को पूरा करने में सक्षम नहीं हैं। कोहली के पास अब आखिरी मौका 22 मार्च से शुरू होने वाला आईपीएल (IPL) 2024 ही बचा है, जहां वह रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए धमाकेदार प्रदर्शन कर अपने आलोचकों का मुंह बंद रख सकते हैं।

Pic Social Media

यहीं नहीं मुख्य चयनकर्ता अजीत आगरकर को विराट कोहली (Virat Kohli) को समझने की जिम्मेदारी मिली है। आगरकर कोहली को यह समझाए कि वह टी-20 वर्ल्ड कप 2024 में युवा खिलाड़ियों के लिए जगह बनाएं। आगरकर ने कोहली को टी-20 क्रिकेट में अपनी अप्रोच बदलने की भी सलाह दी थी, जिसके चलते विराट ने अफगानिस्तान के खिलाफ तेजी से रन बनाने का प्रयास किया था।

Pic Social Media

हालांकि विराट कोहली (Virat Kohli) ने साल 2022 में टी20 वर्ल्ड कप के दौरान शानदार प्रदर्शन किया था। उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ मेलबर्न के भरे मैदान में एक यादगार पारी खेली थी। 6 मैच में विराट के नाम 4 अर्धशतक थे, उन्होंने पूरे टूर्नामेंट में 296 रन ठोके थे और टॉप रन स्कोरर साबित हुए। टीम इंडिया टी20 वर्ल्ड कप के दौरान सेमीफाइनल में इंग्लैंड से हारी थी। ऐसे में अब देखने वाली बात है कि चयनकर्ता विराट के पिछले रिकॉर्ड को देखते हुए विश्वकप में मौका देते है या युवाओं पर भरोसा करते है।