MP में भारी बारिश.. बाबा बागेश्वर की कथा अब आगे बढ़ी

मध्यप्रदेश
Spread the love

उद्भव त्रिपाठी, ख़बरीमीडिया
MP Weather Today: मानसून जाते-जाते एक बार फिर से सक्रिय हो गया है, जिससे देशभर के कई राज्यों में झमाझम बारिश देखने को मिल रही है। मध्यप्रदेश में भी मानसून जमकर बरस रहा है, इसी के चलते एमपी के 9 जिलों में मंगलवार को बारिश का दौर चला। राजधानी भोपाल में दोपहर में भारी बारिश देखने को मिली। ग्वालियर, जबलपुर, सतना, सागर, गुना, मंडला और खजुराहो में भी बारिश हुई। जबलपुर में भी मंगलवार सुबह से बादल छाए हैं।

ये भी पढ़ेंः चुनाव से पहले सीएम शिवराज प्लॉट गिफ़्ट कर रहे हैं..!

Pic Social Media

बारिश के चलते बाबा बागेश्वर की कथा अब आगे बढ़ी
प्रदेश में अगले 2 से 3 दिन हल्की बारिश के आसार हैं। 15 सितंबर से तेज से भारी बारिश का दौर फिर शुरू होकर 21 सितंबर तक रह सकता है। भोपाल में होने वाली बागेश्वर धाम के पं. धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की कथा की तारीखों में भारी बारिश के अलर्ट की वजह से बदलाव हुआ है। बारिश के चलते अब श्री हनुमंत कथा 26, 27 और 28 सितंबर को होगी। पहले यह 14 से 19 सितंबर तक होना था।

Pic Social Media

सीनियर मौसम वैज्ञानिक डॉ. वेदप्रकाश सिंह ने बताया कि उत्तरी मध्यप्रदेश और दक्षिणी उत्तर प्रदेश से ट्रफ लाइन गुजर रही है। साइक्लोनिक सर्कुलेशन भी एक्टिव है। इस वजह से प्रदेश में मध्यम से भारी बारिश हुई। अगले 2 से 3 दिन तक तेज बारिश में थोड़ी कमी आएगी। 13 और 14 सितंबर को बंगाल की खाड़ी से लो प्रेशर एरिया एक्टिव होगा। इससे 15 से 21 सितंबर तक बारिश होने का अनुमान है।
गुना में हेलिकॉप्टर की हुई इमरजेंसी लैंडिंग
गुना में बारिश और मौसम के खराब होने के कारण एक हेलिकॉप्टर की इमरजेंसी लैंडिंग कराना पड़ी। हेलिकॉप्टर भोपाल से जयपुर जा रहा था। गुना जिले के कुंभराज इलाके के तलावड़ा के नजदीक आमबेह में इसे लैंड कराना पड़ा। हेलिकॉप्टर में तीन लोग सवार थे। इनमें एक पायलट और दो इंजीनियर हैं। मृगवास थाना प्रभारी जयवीर सिंह बघेल और सनाई चौकी प्रभारी अनिल कदम पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। पायलट ने उन्हें बताया कि खराब मौसम के कारण इमरजेंसी हेलिकॉप्टर की लैंडिंग कराई गई। अधिकतम 2 किलोमीटर की विजिबिलिटी होना चाहिए। लेकिन, खराब मौसम में हेलिकॉप्टर आगे बढ़ाने में समस्या आ रही थी। लगभग 1 घंटे तक हेलिकॉप्टर माजरा घाटी पर खड़ा रहा।
रेड जोन में अब 19 जिले
पिछले एक हफ्ते से हो रही बारिश से प्रदेश के कई जिले रेड जोन से बाहर निकल गए हैं। मौसम विभाग के अनुसार अभी नीमच, मंदसौर, झाबुआ, आलीराजपुर, धार, खरगोन, खंडवा, आगर-मालवा, राजगढ़, शाजापुर, गुना, अशोकनगर, भोपाल, दमोह, सतना, रीवा, सीधी, सिंगरौली और बालाघाट जिले रेड जोन में हैं। इस मानसून सीजन में 1 जून से 11 सितंबर तक भिंड में कोटे से 46% ज्यादा बारिश हो चुकी है। बुरहानपुर में भी 32% ज्यादा पानी गिर चुका है। 6 दिन पहले तक प्रदेश के 29 जिले रेड जोन में थे।
कैसे रहेंगे अगले 24 घंटे
गुना, अशोकनगर, शिवपुरी, ग्वालियर, दतिया, भिंड, मुरैना, श्योपुरकलां, सिंगरौली, सीधी, रीवा, सतना, अनूपपुर, उमरिया, डिंडोरी, छिंदवाड़ा, सिवनी, मंडला, बालाघाट, टीकमगढ़ और निवाड़ी एमपी के इन जिलों में अगले 24 घंटे में हल्की बारिश होने के आसार है। भोपाल, इंदौर, उज्जैन समेत बाकी जिलों में मौसम साफ रहेगा। लोकल सिस्टम बनने से कहीं-कहीं बूंदाबांदी भी हो सकती है।
Read khabrimedia, Latest Greater Noida News,Greater noida news, Noida Extension news, greater noida Society News khabrimedia- Top news-Latest Noida news-latest greater Noida news-latest greater Noida news-latest Noida extension news-latest Delhi Ncr news- Big news of today-Daily News-Greater Noida Society news-Greater Noida News in Hindi