नोएडा के रीजेंटा होटल में शुक्रवार शाम को ओवर लोडिंग होने से लिफ्ट टूट गई थी। जिसमें 9 लोग घायल हो गए थे। बताया जा रहा है कि 9 में से 5 लोगों की हालत गंभीर है। जिनका नजदीकी अस्पताल में इलाज़ जारी है। बाकी लोगों को प्राथमिक इलाज के बाद घर भेज दिया गया है। पुलिस के मुताबिक लिफ्ट में पांच लोगों के भार को वहन करने की क्षमता थी लेकिन इसमें नौ लोग सवार हो गए यही कारण रहा कि लिफ्ट टूट गई।
होटल के तीसरे फ्लोर से गिरी लिफ्ट
पुलिस के मुताबिक लिफ्ट तीसरे और चौथे फ्लोर के बीच से ग्राउंड फ्लोर पर गिरी। लिफ्ट नीचे से ऊपर जा रही थी जिसमें ग्राउंड फ्लोर से पांच लोग चढ़े। इसके बाद पहले और दूसरे फ्लोर से लोग चढ़े, तीसरे फ्लोर पर ओवर लोड होते ही लिफ्ट चौथे फ्लोर तक नहीं गई। वही से वो सीधे नीचे आ गिरी।
लिफ्ट गिरते ही मची अफरातफरी
लिफ्ट गिरते ही अफरातफरी का मौहाल हो गया और होटल के बाहर भी लोग जमा हो गए। संबंधित अधिकारी भी मौके पर पहुंचे और जांच की। गंभीर रूप से घायल हुए लोगों को सिर में भी चोट लगी है। फिलहाल सभी खतरे से बाहर है। जांच की जा रही है कि जब लिफ्ट ओवर लोड हो गई थी तो उसने साइन क्यों नहीं दिया। लिफ्ट में कोई ऑपरेटर क्यो नहीं था। बहरहाल मामले की जांच की जा रही है।
पहले भी हो चुके हैं हादसे
ग्रेटर नोएडा वेस्ट स्थित गौर सिटी-2 सोसाइटी के दसवें एवेंयू में लिफ्ट बीच फ्लोर पर अटकने के बाद नीचे गिरी थी।
ग्रेटर नोएडा के सेक्टर अल्फा में गोल्फ गार्डेनिया सोसाइटी में लिफ्ट में फंस गये थे आठ लोग, लिफ्ट तोड़कर निकाला गया।
ग्रेटर नोएडा वेस्ट की राधा गार्डन सोसाइटी में लिफ्ट में फंसे थे मां-बेटे।
गुलशन बेलिना सोसाइटी में 40 मिनट तक छह बच्चे लिफ्ट में फंस रहे।
पंचशील ग्रीन्स दो सोसाइटी के एक टावर में लिफ्ट में ढाई साल के बच्चे सहित छह लोग 20 मिनट के लिए फंसे रहे थे।
प्रिस्टीन एवेन्यू सोसायटी में लिफ्ट में पति-पत्नी फंसे
READ: Noida-Greater Noida west news,Noida Extension News, khabrimedia, Breaking news