Haryana

Haryana: झज्जर में राज्य स्तरीय किसान सम्मान समारोह का आयोजन, CM नायब सैनी ने किसानों को दी सम्मान राशि

हरियाणा
Spread the love

Haryana News: हरियाणा के झज्जर में आयोजित राज्य स्तरीय किसान सम्मान समारोह में मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की। इस अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बिहार के भागलपुर से वर्चुअल माध्यम से राष्ट्रीय स्तर पर कार्यक्रम को संबोधित किया, जिसे मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने ऑनलाइन प्रसारण के जरिए सुना और देखा।
ये भी पढ़ेः Haryana: विश्व पटल पर हरियाणा को नई पहचान दे रहा है सूरजकुंड अंतरराष्ट्रीय शिल्प मेला- Manohar Lal

आपको बता दें कि कार्यक्रम के समापन पर मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने किसानों को राशि प्रदान कर उनका सम्मान किया। मुख्यमंत्री ने अपने संबोधन में बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हरियाणा के 16 लाख 38 हजार किसानों के खातों में 360 करोड़ रुपये की राशि डाली है। वहीं, झज्जर जिले के 77 हजार किसानों के खातों में 17 करोड़ रुपये की राशि भेजी गई है।

उन्होंने यह भी बताया कि अब तक 18 किस्तों में करीब 20 लाख किसानों के खातों में कुल 6 हजार 203 करोड़ रुपये जमा किए जा चुके हैं।

किसानों के लिए प्रदर्शनी और जागरूकता शिविर

समारोह में किसानों के लिए एक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें उन्हें कृषि उत्पादन बढ़ाने के नए अवसरों और संसाधनों के बारे में जानकारी दी गई। इसके अलावा कृषि विज्ञान केंद्र द्वारा एक विशेष प्रदर्शनी लगाई गई, जिसमें किसानों को उन्नत बीज, जैविक और प्राकृतिक खेती, उर्वरक, कृषि यंत्र और सरकारी योजनाओं के बारे में जानकारी दी गई।

केंद्र सरकार की योजनाओं का लाभ

मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लघु और सीमांत किसानों की आर्थिक स्थिति को सुधारने के लिए प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना शुरू की है, जिसके तहत किसानों को हर साल 6 हजार रुपये की आर्थिक सहायता तीन समान किस्तों में दी जाती है।

प्राकृतिक खेती को बढ़ावा देने की दिशा में कदम

मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि हरियाणा सरकार जैविक खेती को बढ़ावा दे रही है। प्राकृतिक खेती पोर्टल पर अब तक लगभग 24 हजार किसानों ने पंजीकरण कराया है, जिनमें से लगभग 10 हजार किसान 15 हजार 170 एकड़ भूमि पर प्राकृतिक खेती कर रहे हैं।

न्यूनतम समर्थन मूल्य पर फसल खरीद

मुख्यमंत्री ने बताया कि हरियाणा देश का पहला राज्य बन गया है, जहां न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) पर 24 फसलों की खरीद की जाती है। इसके तहत पिछले 9 सीजन में 12 लाख किसानों के खातों में 1 लाख 25 हजार करोड़ रुपये जमा किए गए हैं।

ये भी पढ़ेः Haryana: ट्रिपल इंजन की सरकार बनने से प्रदेश का होगा तेज गति से विकास- CM Nayab Saini

कृषक पट्टेदारी और मुआवजा नीति

मुख्यमंत्री ने यह भी बताया कि सरकार ने पट्टेदार किसानों और भूमि मालिकों के बीच विवादों को खत्म करने के लिए कृषि भूमि पट्टा एक्ट लागू किया है। इसके अलावा, खेतों से गुजरने वाली बिजली की हाई टेंशन लाइनों के लिए मुआवजा नीति बनाई गई है, जिसमें टावर एरिया की जमीन के लिए 200 प्रतिशत और लाइन के नीचे की भूमि के लिए 30 प्रतिशत मुआवजा प्रावधान है।

इस समारोह में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मोहन लाल बड़ौली, पूर्व मंत्री ओम प्रकाश धनखड़ और अन्य गणमान्य व्यक्ति भी उपस्थित थे।