Haryana

Haryana News: स्वास्थ्य मंत्री आरती सिंह राव ने अटेली में विकास परियोजनाओं का किया उद्घाटन

राजनीति हरियाणा
Spread the love

38 दिव्यांग व्यक्तियों को 4.62 लाख रुपये की इलेक्ट्रिक ट्राइसाइकिल व अन्य सहायक उपकरण किए वितरित

Haryana News: हरियाणा की स्वास्थ्य मंत्री कुमारी आरती सिंह राव ने आज अटेली विधानसभा क्षेत्र को 6.39 करोड़ रुपये की लागत की 70 विभिन्न प्रकार की परियोजनाओं की सौगात दी।

ये भी पढ़ेंः Haryana NEET UG 2025: हरियाणा में NEET परीक्षा के लिए प्रशासन ने किए सख्त इंतजाम

कुमारी आरती सिंह राव ने आज कनीना में आयोजित कार्यक्रम में 3.94 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का उद्घाटन व 2.40 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का शिलान्यास किया। इसके अलावा, उन्होंने जिला रेडक्रॉस व एलीम्को के सहयोग से 38 दिव्यांग व्यक्तियों को 4.62 लाख रुपये की लागत की इलेक्ट्रिक ट्राइसाइकिल व अन्य सहायक उपकरण भी वितरित किए।

इस अवसर पर नागरिकों को संबोधित करते हुए स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी के नेतृत्व वाली सरकार ने स्वास्थ्य क्षेत्र में सुधार के लिए कई महत्वपूर्ण कदम उठाए हैं। उन्होंने कहा कि सरकार का उद्देश्य नागरिक अस्पतालों में प्राथमिक उपचार से लेकर उच्च गुणवत्ता वाली चिकित्सा सेवाएं प्रदान करना है। स्वास्थ्य मंत्री ने अटेली विधानसभा क्षेत्र के विकास कार्यों का जिक्र करते हुए कहा कि यह कार्य तो केवल ट्रेलर है। विकास की तस्वीर अभी बाकि है।

ये भी पढ़ेंः Haryana News: प्रदेश सरकार सिख गुरुओं की शिक्षाओं को प्रचारित व प्रसारित करने का कर रही है काम- CM नायब सिंह सैनी

उन्होंने कहा कि नागरिकों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध करवाई जाएंगी। हाल ही में नागरिक अस्पताल नारनौल को एक करोड़ रुपए की लागत की ब्लड कंपोनेंट सेपरेशन मशीन दी गई है, जिसमें ब्लड के विभिन्न कंपोनेंट तैयार किए जा सकेंगे तथा प्लेटलेट्स के अलावा डेंगू के मरीजों के लिए फ्रेश फ्रोजन प्लाज्मा आदि की उपलब्धता सुनिश्चित की जाएगी।

इस अवसर पर उपायुक्त डॉ. विवेक भारती, अतिरिक्त उपायुक्त डॉ. आनंद कुमार शर्मा, एसडीएम डॉ. जितेंद्र सिंह सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद थे।