Haryana News: हरियाणा के सीएम नायब सिंह सैनी ने कैंसर मरीजों के लिए तोहफा दिया है।
Haryana News: हरियाणा के सीएम नायब सिंह सैनी (CM Nayab Singh Saini) ने कैंसर मरीजों के लिए तोहफा दिया है। बता दें कि स्टेज-3 और 4 के कैंसर (Cancer) से बीमार मरीजों को राहत देने के लिए हरियाणा सरकार (Haryana Government) ने मासिक पेंशन स्कीम शुरू की है। अगर मरीज की साल भर की आय 3 लाख रुपये से कम है, तो वो इस स्कीम का लाभ उठा सकेंगे। यह पेंशन (Pension) सीधे बैंक खाते में ट्रांसफर होगी, चाहे मरीज को पहले से कोई दूसरी पेंशन मिल रही हो। पढ़िए पूरी खबर…

आपको बता दें कि उपायुक्त डॉ. हरीश वशिष्ठ (Dr. Harish Vashisht) ने मुताबिक जो कैंसर पीड़ित हैं वो सरल पोर्टल के माध्यम से आवेदन करें और आवश्यक डॉक्यूमेंट साथ रखें। ध्यान रखें, पेंशन तब तक मिलेगी जब तक मरीज स्टेज-3 और 4 में है और जीवित है। अगर मरीज ठीक हो गया या किसी कारण से अयोग्य पाया गया, तो पेंशन तत्काल बंद कर दी जाएगी। गलत सूचना देने पर ब्याज सहित पैसे की वसूली भी की जाएगी।
ये भी पढ़ेंः Haryana: विपक्षी दल भी चुपके-चुपके घर बैठकर PM मोदी की नीतियों की कर रहे तारीफः CM Nayab Saini
नशे के खिलाफ आवाज उठाएं
डॉ. हरीश वशिष्ठ (Dr. Harish Vashisht) ने कहा कि अगर कहीं नशे की बिक्री हो रही है, तो प्रशासन को तुरंत सूचना दें। शिकायत के लिए इन नंबरों 01275-298160, 298051 या हेल्पलाइन 18001207229 पर दी जा सकती हैं। जो शिकायत करता है उसका नाम गुप्त रखा जाएगा। हरियाणा सरकार खेल, साइक्लोथॉन और फिटनेस एक्टिविटी को बढ़ावा देकर युवाओं को नशे से दूर रखने की कोशिश कर रही है। डॉ. वशिष्ठ ने कहा युवा अपनी ताकत देश के लिए लगाएं, नशे में नहीं।
ये भी पढ़ेंः Haryana News: हरियाणा के मुख्य सचिव से मिले 13 देशों के 28 प्रतिनिधि
हर रविवार मनाएं ‘Dry Day’
डॉ. हरीश वशिष्ठ (Dr. Harish Vashisht) ने आगे कहा कि हर रविवार को ‘ड्राई डे’ (Dry Day) मनाएं, यानी कूलर, फ्रिज, टंकी आदि को साफ करें। साथ ही, जिले के अस्पतालों में फ्री जांच की सुविधा है। लक्षण दिखने पर तत्काल जांच कराएं, किसी भी प्रकार की दवा खुद से न ले। डेंगू-मलेरिया से बचाव के लिए साफ-सफाई रखें, पानी जमा न होने दें, मच्छरदानी का प्रयोग करें, और समय पर जांच जरूरी है।

