Haryana

Haryana: CM नायब सिंह सैनी से मिले हरियाणा सिख गुरुद्वारा प्रबंधन कमेटी के नव-चयनित सदस्य

राजनीति हरियाणा
Spread the love

प्रदेश सरकार कमेटी को समाज हित के कार्य करने को देगी पूरा सहयोग : मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी

Haryana News: हरियाणा सिख गुरुद्वारा प्रबंधन कमेटी का प्रतिनिधिमंडल आज हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी से उनके आवास ‘संत कबीर कुटीर’ पर मिला। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने कमेटी के नव-चयनित सदस्यों को शुभकामनाएं दी और कहा कि यह सिख समाज के लिए एक ऐतिहासिक क्षण है। वर्तमान सरकार के तीसरी बार गठन के बाद पहली बार हरियाणा सिख गुरुद्वारा प्रबंधन कमेटी के चुनाव शांतिपूर्ण रूप से संपन्न हुए हैं। यह समिति राज्य में सिख गुरुद्वारों के संचालन और प्रबंधन में अहम भूमिका निभाएगी।

ये भी पढे़ंः Haryana: उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने किया ‘जनता की कहानी – मेरी आत्मकथा’ पुस्तक का विमोचन

उल्लेखनीय है कि इससे पहले समिति के 40 सदस्य निर्वाचित हुए थे। अब अन्य 9 सदस्य सर्वसम्मति से चयनित किए गए हैं, जिनमें से कई सदस्य आज मुख्यमंत्री से भेंट करने पहुंचे। इस दौरान मुख्यमंत्री श्री सैनी ने प्रतिनिधिमंडल से आशा व्यक्त कि वे ‘गुरु घर’ के कार्यों को पारदर्शिता एवं निष्काम भाव से करें। मुख्यमंत्री ने आश्वासन दिया कि राज्य सरकार समिति को हर संभव सहयोग प्रदान करेगी, ताकि यह समाजहित में सशक्त कार्य कर सके और अपनी एक स्थायी पहचान स्थापित कर सके। मुख्यमंत्री ने कहा कि इस समिति के माध्यम से सिख समाज के लिए जो भी कार्य किए जाएंगे, वे आने वाली पीढ़ियों के लिए प्रेरणा का स्रोत बनेंगे। प्रतिनिधिमंडल ने सिख समाज से संबंधित कुछ सुझाव भी मुख्यमंत्री के समक्ष रखे, जिन पर मुख्यमंत्री ने सकारात्मक प्रतिक्रिया दी और उन्हें पूरा करने का आश्वासन दिया।

ये भी पढे़ंः Haryana News: निरंतर प्रयासों से हरियाणा में मातृ मृत्यु दर 110 से घटकर 106 पर आई

पानी के मुद्दे पर बोलते हुए मुख्यमंत्री सैनी ने कहा कि पंजाब और हरियाणा आपस में भाईचारे के सूत्र में बंधे हैं। हम सब एक हैं। मान सरकार को पानी जैसे मुद्दे पर राजनीति नहीं करनी चाहिए। जिस पानी पर हरियाणा का अधिकार है, वह उसे दिया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि गुरुओं की शिक्षाओं के अनुरूप पानी का समान वितरण होना चाहिए, ताकि सभी को इसका लाभ मिल सके। इस अवसर पर सिख समाज के वरिष्ठ प्रतिनिधि जगदीश सिंह झींडा, बलजीत सिंह दादूवाल, गुलाब सिंह मुनक, मुख्यमंत्री के राजनीतिक सचिव तरुण भंडारी सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।